Bihar Electricity Rate : पूरे बिहार में बिजली की दर में बढ़त लाभ आने वाला है। यह प्रभाव 1 अप्रैल 2025 से देखने को मिलेगा। बता दे की सुबह-शाम और रात के लिए अलग-अलग बिजली का रेट देना पड़ेगा। आईए जानते हैं बिजली कंपनी की तरफ से क्या है तैयारी?
Bihar Electricity Rateसमय-समय पर बिजली कंपनी की तरफ से बिजली के रेट में बदलाव किए जाते हैं। ऐसे में बिजली आपूर्ति कंपनी के तरफ से 2025-26 में रिन्यूएबल एनर्जी यानी गेम पारंपरिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर 1.17 रुपए प्रति यूनिट ग्रीन टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रख दिए हैं। इसके साथ ही अधिकतम 10 किलो वाट से अधिक मांग रखने पर सभी स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं को तोड़ यानी कि टाइम ऑन डे टैरिफ के दायरे में लाने के प्रस्ताव भी दिए हैं।
टाइम ऑन डे टैरिफ जैसे ही लागू होगा तो उपभोक्ताओं को रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक की बिजली नॉर्मल रेट पर ही मिलेगी। जबकि सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक ऊर्जा शुल्क के 80% दर पर बिजली मिलेगा। इसके अलावा शाम के 5:00 बजे से लेकर रात के 11:00 तक एक समय में बिजली 20% तक महंगा होगा।
जबकि लीन आवर में 20% सस्ती बिजली दर मिलेगी। बिजली कंपनी की तरफ से इन प्रस्तावों पर बिहार विद्युत विनियामक आयोग पटना समेत पांच शहर में 8 से 20 तक इसकी सुनवाई होगा और फैसला लिया जाएगा। 1 अप्रैल 2025 से बिजली बिल के नए डरे लागू होगी।
बिहार में प्रस्तावित नई बिजली टैरिफ की प्रमुख बातें1 अप्रैल 2025 से बिहार में बिजली की नई दर लागू होने वाली है। ऐसे में बिहार में प्रस्तावित नई बिजली टैरिफ की प्रमुख बातें आपको जान लेना चाहिए जो निम्नलिखित है।
- बिजली कंपनी से रेनवाल एनर्जी की मांग करने पर ऊर्जा शुल्क के अलावे 1.17 रुपए प्रति यूनिट की दर से ग्रीन ट्रैफिक लगेगा।
- 11/33 केवी HTSS कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए ₹1 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
- इसके अलावा कृषि उत्पादन का भंडार करने वाले कोल्ड स्टोरेज के लिए भी विशेष टैरिफ बनाए जाएंगे।
- जितने भी कृषि है और गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर पावर फैक्टर सर चार्ज नहीं लगेगा।
- इसके अलावा हाई टेंशन स्पेशल सर्विस क्रांतिकारी को छोड़कर सभी श्रेणी में शुल्क नहीं बढ़ेगा।
- कृषि कनेक्शन छोड़कर अधिकतम मांग 10 किलोवाट से अधिक रखने वाले यूजर को टाइम ऑन डे टैरिफ का लाभ मिलेगा।
You may also like
शरीर के इस खास हिस्से पर तिल का निशान होना क्या संकेत देता है? हजारों में एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर मौजूद यह तिल कैसे बदल सकता है उनका जीवन 〥
आज से पूरे 7 महीने तक इन 4 राशियों पर महादेव डालेंगे अपनी शुभ छाया, बन जायेंगे सारे बिगड़े काम
मंदिर आने के बाद मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर पढ़ दें ये मंत्र, हो जाएगा सभी दुखों का अंत 〥
रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भक्त बप्पा को चिट्ठी लिखकर लगाते हैं अर्जी, जानिए यहां कैसे पहुंचे
महिला वैज्ञानिक ने साइंस लगाकर खत्म किया पूरा परिवार, धीमा जहर देकर 0 दिन में ली 5 की जान… 〥