गोरखपुर। गोरखपुर के एक गांव में 70 साल की उम्र में ससुर का दिल 28 साल की बहू पर आ गया तो उसने परिवार-समाज सबकी परवाह छोड़ मंदिर में जाकर बहू से शादी रचा ली। उम्र में 42 साल छोटी बहू से ससुर की शादी से हर कोई हैरान है।
इस शादीशुदा जोड़े की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है।
बता दें कि शादी रचाने वाला 70 साल का शख्स कैलाश यादव बड़हलगंज थाने का चौकीदार है। 12 साल पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । छपिया उमराव गांव के रहने वाले कैलाश यादव ने मंदिर में अपने बेटे की पत्नी से शादी कर ली। हर कोई दोनों के इस कदम से हैरान है। दोनों के फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। हर किसी की जुबां पर इस शादी की चर्चा है।
बेटे की हो चुकी है मौत कैलाश यादव के चार बच्चों में तीसरे बेटे की मौत के बाद बहू विधवा हो गई थी। बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से बहू की कहीं और शादी की बात चल रही थी। इस बीच ससुर कैलाश यादव का दिल बहू पर आ गया। इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह न करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों ने मंदिर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि दोनों ने रजामंदी से शादी की है। किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है।
You may also like
Morning Mantra: सुबह उठते ही करें इन शुभ मंत्रों का जाप, मिलेगा सुख, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा
टाटा ग्रुप के इस स्टॉक में आ रही है कमज़ोरी, 5% भाव गिरने के बाद भी स्टॉक अपट्रेंड में है, बाय ऑन डिप्स कैंडिटेड
शोधकर्ताओं ने इम्यूनोथेरेपी के असर का अनुमान लगाने के लिए जेनेटिक फिंगरप्रिंट का पता लगाया
'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' पर बोले पंकज त्रिपाठी, 'बिहार में इन खेलों का आयोजन देखकर मुझे गर्व होता है'
Gold Rate Today 8 May 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सस्ता हुआ सोना, जानें बड़े शहरों में क्या भाव?