Apple Office India: एपल ने भारत में अपने विस्तार की रणनीति के तहत मुंबई में बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने BKC के प्रीमियम मेकर मैक्सिटी कॉम्प्लेक्स में 37,549 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस लीज पर लिया है. 55 महीने की इस लीज में 4% सालाना किराया बढ़ोतरी का प्रावधान है और कंपनी ने 22.76 करोड़ रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा की है. कंपनी देशभर में रिटेल स्टोर्स, मैन्युफैक्चरिंग और बैक-एंड ऑपरेशंस को तेजी से बढ़ा रही है.
हर महीने ₹2.55 करोड़ का किरायायह लीज कुल 55 महीनों की अवधि के लिए है. लीज डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, जून 2026 से एपल इंडिया को मकान मालिक Agni Commex LLP को ₹2.55 करोड़ प्रति माह किराया देना होगा. इसका मतलब है कि कंपनी प्रति वर्ग फुट ₹660 चुकाएगी. यह दर BKC इलाके की एवरेज रेंटल रेंज (₹500550 प्रति वर्ग फुट) से काफी ज्यादा है, जो Apple की प्रीमियम पोजिशनिंग को दर्शाता है. इसमें हर साल 4% किराया वृद्धि का प्रावधान रखा गया है. यानी Apple का मासिक किराया धीरे-धीरे और बढ़ेगा, जिससे यह डील लंबी अवधि में और भी महंगी हो जाएगी. इसके बावजूद, कंपनी ने भारत में अपने विस्तार और स्ट्रैटेजिक महत्व को देखते हुए यह हाई-एंड ऑफिस स्पेस सुरक्षित किया है.
10वीं मंजिल और टैरेस पर नया स्पेसएपल इंडिया पहले से मेकर मैक्सिटी की पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर ऑफिस संचालित कर रहा है. अब कंपनी ने 10वीं मंजिल और टैरेस को भी लीज पर ले लिया है. नई लीज 1 जनवरी 2026 से लागू होगी, जबकि पुराने यूनिट्स की रिन्युअल जून 2026 से प्रभावी होंगे.
भारत में रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग का विस्तारपिछले दो सालों में Apple ने भारत में अपने पहले दो कंपनी-ओन्ड स्टोर मुंबई और दिल्ली में खोले हैं. हाल ही में बेंगलुरु में तीसरा एक्सक्लूसिव स्टोर लॉन्च किया गया और जल्द ही पुणे, नोएडा और बोरीवली में भी स्टोर खोलने की योजना है. साथ ही, कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग पार्टनरशिप भी तेज़ी से बढ़ा रही है ताकि ग्लोबल सप्लाई चेन को डाइवर्सिफाई किया जा सके.
You may also like
कम निवेश, ज्यादा कमाई: बैंक ऑफ बड़ौदा की FD दे रही है शानदार रिटर्न!
Asia Cup 2025: एशिया कप के ग्रुप स्टेज की बेस्ट प्लेइंग XI के बारे में यहां जानें
जीएसटी सुधार जनता को प्रदान करेगा बड़ी राहत : जयनारायण मिश्रा
छत्तीसगढ़ : वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जीएसटी 2.0 को सराहा, बताया आम जनता को मिलेगी बड़ी राहत
साहिबजादा फरहान का 'गन-फायरिंग' जश्न: एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ शानदार पचासा