मॉस्को, 20 अप्रैल . रूस और यूक्रेन दोनों ने रविवार को एक दूसरे पर 30 घंटे के ‘ईस्टर युद्धविराम’ को तोड़ने का आरोप लगाया. मॉस्को ने रविवार को कहा कि यूक्रेन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के ‘ईस्टर युद्धविराम’ का एक हजार से अधिक बार उल्लंघन किया और इसकी वजह से बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और नागरिकों की मौत हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने रूसी ठिकानों पर 444 बार गोलीबारी की, जबकि 900 से अधिक यूक्रेनी ड्रोन हमले हुए.
बयान में कहा गया कि ब्रायंस्क, कुर्स्क और बेलगोरोद क्षेत्रों के सीमावर्ती जिलों पर हमला किया गया.
टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा गया, “नागरिक आबादी में मौतें और चोटें आईं, साथ ही नागरिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा.”
रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूसी सेना ने युद्ध विराम की घोषणा से पहले ही पूर्वी यूक्रेन के नोवोमिखेलिवका पर नियंत्रण हासिल कर लिया था.
वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक दिवसीय ‘ईस्टर युद्धविराम’ को दिखावा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन को अग्रिम मोर्चे पर नुकसान पहुंचाने के लिए मॉस्को की कोशिशें रात भर जारी रहीं.
जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “कुल मिलाकर, ईस्टर की सुबह तक हम कह सकते हैं कि रूसी सेना युद्धविराम की एक ‘धारणा’ बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कुछ जगहों पर इसने आगे बढ़ाना और यूक्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश रोकी नहीं है.”
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दावा किया कि रविवार की सुबह यूक्रेनी सेना ने फ्रंट लाइन पर गोलाबारी की 59 घटनाएं और हमले के पांच प्रयासों की सूचना दी. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को गोलाबारी की सैकड़ों घटनाएं हुईं.
बता दें रूसी राष्ट्रपति ने शनिवार को यूक्रेन में ईस्टर के मौके पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा की और रूसी सेना को शनिवार रात 8.30 बजे (आईएसटी) से रविवार के अंत तक युद्ध रोकने का आदेश दिया.
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन रूस के उदाहरण का अनुसरण करेगा. हालांकि, उन्होंने रूस के जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव को निर्देश दिया कि वे कीव की तरफ से युद्धविराम के किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए रूसी सैनिकों को स्टैंडबाय पर रखें.
पुतिन का ऐलान वाशिंगटन के उस बयान के बाद आया जिसमें कहा गया था कि अगर मॉस्को और कीव युद्ध रोकने की इच्छा जाहिर नहीं करते तो वह कुछ दिनों के भीतर शांति वार्ता छोड़ सकते हैं.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
अनूपपुर: प्रभु यीशु की याद में मनाया गया ईस्टर संडे
अनूपपुर: गंगा संवर्धन में नर्मदा में फैली जलकुंभी की साधु -संत ने उठाया सफाई का बीड़ा
डॉ.अंबेडकर ने दलितों और शोषितों के लिए संविधान बनाया – प्रहलाद पटेल
साहिबगंज के कई होटलों में प्रशासन की छापेमारी
योगी आदित्यनाथ को PM चेहरा घोषित करने की थी तैयारी! अखिलेश यादव ने BJP की बड़ी प्लानिंग का किया खुलासा