गुवाहाटी, 1 अक्टूबर .
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. दीप्ति ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतू डेविड को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की.
एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने यह उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने पहले श्रीलंका की Captain चामरी अटापट्टू को आउट किया और फिर कवेशा दिल्हारी को पवेलियन भेजते हुए वनडे में अपना 142वां विकेट लिया, जिससे उन्होंने नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने अनुष्का संजीवनी को आउट कर अपना विकेटों का आंकड़ा 143 तक पहुंचाया.
भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता. दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम साबित हुआ और उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की.
भारत के लिए महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट
झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)
दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)
नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)
नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)
राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)
—————
दुबे
You may also like
झारखंड के सभी स्थानों पर तीन से पांच अक्टूबर तक बारिश की संभावना
स्मैक तस्करी करते दो तस्कर दबोचे, बाइक जब्त
टी20 इतिहास में पांचवीं बार, न्यूजीलैंड के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
What Is Youtube Premium Lite In Hindi: क्या है यूट्यूब प्रीमियम लाइट?, वीडियो देखते हैं तो मिलेगी ये सुविधा