Next Story
Newszop

सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है : उदित राज

Send Push

New Delhi, 5 अगस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ मुद्दे पर Tuesday को कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है.

कांग्रेस नेता उदित राज ने से कहा, “सरकार ने अभी तक कोई भी राष्ट्रीय हित का मुद्दा ऊपर नहीं रखा है. 32 बार ट्रंप ने अपनी बात रखी कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को उन्होंने रुकवाया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसका खंडन नहीं किया है. हालांकि, सरकार ने यह जरूर कहा है कि यूरोपीय संघ और अमेरिका भी रूस से तेल खरीदते हैं. न्यूक्लियर के कंपोनेंट हैं, वो भी खरीदते हैं. ऐसे में भारत पर प्रतिबंध क्यों? सरकार ने सिर्फ इतना ही कहा है. अभी इनकी हिम्मत नहीं हुई है कि अमेरिका को उस भाषा में जवाब दें, जिस भाषा में ट्रंप हमारी संप्रभुता के ऊपर सवाल कर रहे हैं.”

रूस से तेल खरीदने के सवाल पर उन्होंने कहा, “रूस से बिल्कुल तेल खरीदना चाहिए. हमारे प्रधानमंत्री ने ट्रंप के साथ ‘नमस्ते ट्रंप’ करके सत्यानाश करा दिया. अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ किया, ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ कहा. इन चीजों का खामियाजा भारत भुगत रहा है. अब तो अमेरिका, भारत को कोई महत्व नहीं देता है. यह हम पर है कि किससे तेल खरीदें और किससे नहीं खरीदें. अमेरिका ने उन आठ कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया, जो ईरान से व्यापार कर रहे थे. वो दादागिरी कर रहा है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं.”

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के छह साल पूरे होने पर उन्होंने कहा, “मेरा वहां के लोगों से मेरी व्यक्तिगत बातचीत हुई. 370 हटने से वहां पर भ्रष्टाचार और जात-पात बढ़ा है. सरकार ने कहा था कि नोटबंदी के बाद फर्जी नोट छपने बंद हो जाएंगे और आतंकवादियों की कमर टूट जाएगी. जम्मू-कश्मीर में निवेश बढ़ जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”

एससीएच/एएस

The post सरकार ने अभी तक राष्ट्रीय मुद्दों को ऊपर नहीं रखा है : उदित राज appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now