New Delhi, 2 नवंबर . रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. रूस ने Saturday को फिर से यूक्रेन पर हमला किया. इस हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि Saturday रात से Sunday सुबह तक यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई और हजारों घरों की बिजली गुल हो गई.
क्षेत्रीय अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में मुख्य रूप से यूक्रेन के दक्षिणी और मध्य क्षेत्रों को निशाना बनाया गया और एक दर्जन लोग घायल हो गए. बता दें कि यूक्रेन पर यह हमला तब हुआ है, जब रूस ने युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया.
रूस ने यूक्रेन के एनर्जी ग्रिड पर अटैक करने के साथ जमीनी स्तर पर हमले को आगे बढ़ाया है. रूस के इन हमलों को लेकर घेरते हुए कीव ने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मास्को शांति में रुचि नहीं रखता है. यूक्रेन के महाभियोजक के कार्यालय ने टेलीग्राम पर कहा, “रूसी सेना ने निप्रॉपेट्रोस और ओडेसा क्षेत्रों पर हमला किया. दो बच्चों सहित छह लोग मारे गए.”
रूस के हमले में मारे गए बच्चों में एक की उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 14 साल है. रूस के इस हमले के बाद करीब 58 हजार घरों में अंधेरा छा गया.
हालांकि, रूस ने हमले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उसने नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप से साफ इनकार कर दिया है. वहीं, कीव का कहना है कि हमलों का मुख्य उद्देश्य उसकी नागरिक आबादी को कमजोर करना है.
क्षेत्रीय अधिकारियों ने बताया कि Sunday तड़के रूस के काला सागर बंदरगाह तुआप्से पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया. इस हमले में एक तेल टैंकर में आग लग गई और बंदरगाह के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.
–
केके/डीकेपी
You may also like

भारत पानी को हथियार बना रहा... सिंधु जल संधि को लेकर गिड़गिड़ाए पाकिस्तानी राष्ट्रपति, 24 करोड़ पाकिस्तानियों के लिए बताया खतरा

8th Pay Commission : खत्म होंगे कई भत्ते, पेंशन होगी दोगुनी! जानें सरकार का बड़ा प्लान

सुधाकंठ डॉ. भूपेन हजारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर पूरे असम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

प्रधानमंत्री ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मौत के मंजर से जिंदा निकला डेढ़ साल का मासूम, पास में पड़ी थी मां की लाश... बिलासपुर रेल हादसे की सबसे दुखद तस्वीर




