कोलकाता, 01 अक्टूबर . West Bengal की Chief Minister ममता बनर्जी ने महानवमी के अवसर पर अपने शुभकामना संदेश के साथ एक नया गीत साझा किया है. खास बात यह है कि इस गीत के बोल और धुन खुद Chief Minister ने तैयार किए हैं. गीत को प्रसिद्ध गायिका इमन चक्रवर्ती ने अपनी आवाज दी है.
ममता बनर्जी ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अगर होता एक छोटा सा बगीचा, तो मैं हर दिन एक कली बनकर खिलती.
इसके साथ ही उन्होंने सभी को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और अपना नया गीत जारी किया.
ममता बनर्जी इससे पहले भी कविता लेखन और गीत रचना के जरिए अपनी सृजनात्मक पहचान दिखा चुकी हैं. दुर्गा पूजा की शुरुआत और षष्टि के दिन भी उन्होंने दो अलग-अलग गीत शेयर किए थे. और अब इस पूजा में उनका यह तीसरा गीत है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर डाला है.
/ ओम पराशर
You may also like
भारतीय स्वाभिमान को शिखर तक पहुंचाने का संकेत है भारत माता का चित्र वाला सिक्का: बिरेन्द्र
क्या चाबी लगी कार चोरी होने पर मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम? जानें नियम
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर` जाता है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंट जिसमे नहीं` लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा
बरेली में बेगुनाह मुसलमानों पर अत्याचार का आरोप, आला हजरत खानदान ने दी आंदोलन की चेतावनी