सिडनी, 8 अक्टूबर . सिडनी Police ने शहर के दक्षिण-पश्चिम में तीन लोगों को हत्या के प्रयास का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया है.
ऑस्ट्रेलियाई राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) की Police ने बताया कि संगठित अपराध पर नजर रखने वाली एक स्ट्राइक फोर्स के जासूस Tuesday को दक्षिण-पश्चिम सिडनी में एक नियमित निगरानी अभियान चला रहे थे, तभी उन्होंने तीन लोगों को एक जगह पर जुटा देखा. उन्हें शक हुआ कि ये आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए जुटे हैं.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद सामरिक अभियान अधिकारियों, डॉग स्क्वायड और हवाई संसाधनों को तैनात किया गया और दो वाहनों को रोका गया और तीनों लोगों को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 3:50 बजे मध्य सिडनी से 20 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में रेवेस्बी में गिरफ्तार कर लिया गया.
एनएसडब्ल्यू Police के सहायक आयुक्त स्कॉट कुक ने कहा कि अदालत में यह आरोप लगाया जाएगा कि 18, 19 और 26 साल की उम्र के ये लोग एक चाइल्डकेअर सेंटर के आसपास एक सुनियोजित हत्या को अंजाम देने जा रहे थे.
कारों की तलाशी के दौरान दो हथियार, बालाक्लाव, कैमरे और ईंधन से भरे कनस्तर बरामद किए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया. इन लोगों से जुड़े वाहनों और परिसरों की आगे की तलाशी के दौरान एक तीसरा हथियार जब्त किया गया.
दोनों युवकों पर हत्या की साजिश रचने, अनधिकृत पिस्तौल रखने और एक आपराधिक समूह में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
26 वर्षीय युवक पर हत्या की साजिश रचने और एक आपराधिक समूह में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.
एनएसडब्ल्यू Police ने कहा कि जांच जारी है.
–
केआर/
You may also like
मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप गुरुवार से
पीकेएल-12 : तेलुगू टाइटंस की लगातार पांचवीं जीत, मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स को 46-29 से हराया
मां के प्यार और त्याग की कहानी देख झकझोर कर रख दिया सोशल मीडिया, Viral Video देख नाम हो जाएंगी आँखें
Silver Rate Today: करवा चौथ से पहले चांदी की कीमत में उछाल; 1,57,000 रुपये के पार, जानें आज का भाव
कल्याण और विकास संबंधी फीडबैक के लिए 'सिटिजन्स रिस्पॉन्स प्रोग्राम' शुरू करेगी केरल सरकार