Mumbai , 16 अगस्त . Mumbai सहित पूरे देश में Saturday को जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. महाराष्ट्र में इस मौके पर दही हांडी का आयोजन किया जाता है. Saturday से ही पूरे महाराष्ट्र में दही हांडी प्रतियोगिता का आगाज हो गया.
दही हांडी महाराष्ट्र की संस्कृति में रचा बसा है. इसे लेकर गली मोहल्लों तक में मटकी फोड़ने की कवायद करते गोविंदाओं की टोली निकल पड़ती है. इस उत्सव का हिस्सा विशिष्ट व्यक्ति भी बनते हैं. फिल्मी हस्तियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिलती है. ऐसे ही एक दही हांडी के कार्यक्रम में फिल्मकार मधुर भंडारकर, जितेंद्र, और जयाप्रदा पहुंचे. खास बात ये रही कि इस दही हांडी का थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ था.
ये दही हांडी का कार्यक्रम महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और विधायक राम कदम ने आयोजित किया था. मधुर भंडारकर और जितेंद्र ने इस कार्यक्रम को लेकर अपने विचार लोगों के सामने प्रकट किए.
इस बारे में बात करते हुए मधुर भंडारकर ने कहा, “मुझे यहां पर आकर बहुत अच्छा लगा. राम कदम ने बुलाया है मुझे, वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं. दही हांडी एक ऐसा उत्सव है हमारे Mumbai शहर में, महाराष्ट्र में जिसे हम बहुत ही अच्छी तरह से मनाते हैं. आज बारिश भी हो रही है, अच्छा लग रहा है, मैं सभी को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा. खासकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम शानदार है. ये हमारे जवानों के समर्पण को दर्शाता है. “
वहीं जितेंद्र ने कहा,”मैं यहां 15-20 साल से आ रहा हूं, बहुत अच्छा लगा इसलिए तो आ रहा हूं. राम कदम जी बहुत अच्छे राजनेता हैं, और ऐसे लोग बहुत कम होते हैं. मैं तो Friday रात से ही इनके कॉल का इंतजार कर रहा था, निमंत्रण तो था, लेकिन फोन का इंतजार था और वो आया.” कार्यक्रम की रौनक तब और बढ़ गई जब जितेंद्र ने अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ मशहूर गाने ताकी-ताकी पर डांस किया.
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बारिश होती रही, लेकिन सभी सेलेब्स और राजनेताओं का जोश हाई था. मधुर भंडारकर ने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया तो जितेंद्र भी बारिश के दौरान मंच पर मौजूद रहे.
–
जेपी/केआर
You may also like
'वोटर अधिकार यात्रा': खड़गे बोले- संविधान खतरे में है, बीजेपी के सत्ता में रहने तक लोगों के अधिकार सुरक्षित नहीं
सिर्फ 5 मिनट में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थानˈ पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
पत्नी बनी रुकावट तो BJP नेता ने गर्लफ्रेंड के कहने पर कर दी हत्या, लूट की रची झूठी कहानी
ग्राम प्रधान के घर में घुसे सांप काे सर्प मित्र ने रेस्क्यू कर जंगल में छाेड़ा
'द राजा साहब' से निधि अग्रवाल का नया पोस्टर जारी