चंडीगढ़, 6 सितंबर . पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. आप नेता डॉ. एस एस आहलूवालिया ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब का पैसा रिलीज नहीं किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाल में हुए दौरे को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहत पैकेज देने की बजाय वे यहां पर राजनीति करने के लिए आए थे. यह वक्त राजनीति करने का नहीं, बल्कि सेवा करने का है.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के लिए केंद्र का दिल खुला है, लेकिन पंजाब के लिए बंद है.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री यहां पर राजनीति के लिए आए. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि राजनीति के लिए बहुत सारे अवसर मिलेंगे. अभी हमें बाढ़ में फंसे लोगों तक राहत पहुंचानी है. इसीलिए, पंजाब को केंद्र से राहत पैकेज चाहिए.
आप नेता कहा कि केंद्र के पास पंजाब का अटका हुआ पैसा ही सबसे पहले रिलीज करना चाहिए. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान बाढ़ के लिए खनन को दोष दे रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि Haryana में बाढ़ का संकट क्या खनन की वजह से है? वहां तो भाजपा की सरकार है, इस बारे में वे क्या कहना चाहेंगे?
आप नेता ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार तत्परता के साथ लोगों की मदद के लिए खड़ी है, हमारे सांसद, विधायक, मंत्री, पार्षद सभी जमीन पर उतरकर काम कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से फिरोजपुर व फाजिल्का जिलों के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री के तीन ट्रक रवाना किए गए. इन ट्रकों में 2 नावें, राशन किट, तिरपाल, दवाइयां व अन्य सामग्री भेजी गई.
आप नेता ने कहा कि Friday को फिरोजपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गांव गट्टी राजो के पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया गया ताकि गांववासियों को मुश्किलों से उबारा जा सके और जरूरतमंदों को मदद पहुंचाई जा सके. यह मुश्किल जरूर बड़ी है, लेकिन यह समय स्थिर रहने का नहीं, बल्कि एक-दूसरे का साथ देने और मजबूत होने का है. ईश्वर की कृपा होगी और एक-दूसरे पर विश्वास और अटूट सहयोग से पंजाब इस बड़े संकट से जरूर उबरेगा.
–
डीकेएम/डीएससी
You may also like
ये हैं वो` 4 कारण, जिसके चलते पुरुष शादीशुदा महिलायों की ओर अधिक आकर्षित होते हैं
32 की महरीन को देख हीरोइन मत समझ बैठना, ये हैं IAS अतहर आमिर की दूसरी बीवी, सूट में लगीं एकदम संस्कारी
TNUSRB Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 3665 पदों के लिए जल्द से जल्द करें आवेदन, 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन
Apple iPhone 17 इवेंट: नए फीचर्स, कीमत और पुराने iPhone के लिए गेम-चेंजर डिस्काउंट
गज़ब! बार-बार काटने` आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा