फोर्ट लॉडरडेल, 4 अगस्त . इंटर मियामी सीएफ ने क्लब के कप्तान लियोनेल मेस्सी को लेकर अपडेट जारी किया, जिसमें बताया गया कि उन्हें मांसपेशियों में मामूली चोट लगी है. हालांकि, मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) क्लब ने 38 वर्षीय मेस्सी की वापसी को लेकर कोई समयसीमा नहीं बताई है.
Saturday रात ‘लीग्स कप’ के फेज वन में नेकाक्सा के खिलाफ चेज स्टेडियम में हुए मुकाबले के शुरुआती मिनटों में चोट लगने के कारण मेस्सी को मैच से बाहर होना पड़ा. इंटर मियामी यह मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीतने में सफल रहा.
इंटर मियामी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “मेस्सी ने नेकाक्सा के खिलाफ लीग्स कप मुकाबले के दौरान मांसपेशियों में हुई तकलीफ की गंभीरता का आकलन करने के लिए मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसकी वजह से उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनके दाहिने पैर में मामूली मांसपेशी चोट की पुष्टि हुई है. मेस्सी की वापसी मेडिकल टीम की मंजूरी और इलाज के प्रति उनके रेस्पॉन्स और क्लीनिकल प्रोग्रेस पर निर्भर करेगी.”
अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेस्सी गेंद को ड्रिबल करते हुए जब डिफेंस लाइन के बीच पहुंचे, तो कई डिफेंडर्स ने उन्हें घेर लिया, जिससे वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़े. गिरने के बाद उन्होंने हताशा में घास पर हाथ मारा. कुछ ही पलों बाद वह हेरॉन्स की बेंच के सामने बैठ गए, जहां इंटर मियामी की मेडिकल टीम ने उनका ट्रीटमेंट किया.
इसके बाद मेस्सी खुद पैदल चलते हुए मैदान से बाहर गए और आगे की जांच के लिए टनल की ओर रवाना हो गए. कोच जेवियर माशेरानो ने 11वें मिनट में फेडेरिको रेडोंडो को मैदान पर उतारा.
इस साल की शुरुआत में मेस्सी एडडक्टर और जांघ में खिंचाव में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझ चुके हैं, जिसके चलते वह मार्च में अर्जेंटीना के वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स से भी बाहर रहे थे. इस सीजन में उन्होंने लीग के 18 मैचों में 18 गोल और 9 असिस्ट किए. बीते Wednesday को लीग्स कप 2025 के ओपनर में एटलस के खिलाफ इंटर मियामी की अंतिम क्षणों में 2-1 से मिली जीत में दोनों गोलों पर असिस्ट भी मेस्सी ने ही दिए थे.
2024 में भी मेस्सी को कई चोटों का सामना करना पड़ा. मेस्सी को जुलाई में अर्जेंटीना के लिए कोपा अमेरिका फाइनल के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट आई, जिसके बाद उन्हें लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा. हालांकि, अपने पहले पूरे एमएलएस सीजन में महज 19 मैच खेलने के बावजूद, उन्होंने 20 गोल और 16 असिस्ट के साथ शानदार प्रदर्शन किया और 2024 का एमएलएस ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ का अवॉर्ड भी जीता.
–
आरएसजी
The post लियोनेल मेस्सी को दाहिने पैर में चोट, इंटर मियामी ने पुष्टि की appeared first on indias news.
You may also like
धर्मस्थला में ज़मीन के नीचे कंकालों के साथ कौन से राज़ दफ़न हैं?
OLA और Ather की 'छुट्टी' करने आ रहा है TVS का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! दमदार फीचर्स से होगा लैस
जनविरोधी योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं : स्वामी प्रसाद मौर्य
उत्तरकाशी आपदा : केंद्र और राज्य सरकार ने राहत और बचाव कार्य में झोंकी ताकत, युद्धस्तर पर जारी अभियान
सात अगस्त को रेसलर पूजा ढांडा की बिजनेसमैन अभिषेक बूरा से सगाई