गयाजी, 19 सितंबर . विश्व प्रसिद्ध पितृ पक्ष महासंगम 2025 के पावन अवसर पर President द्रौपदी मुर्मू Saturday को गयाजी पहुंचेंगी. वे गयाजी में पूर्वजों की आत्मा की शांति और मोक्ष प्राप्ति के लिए विष्णुपद मंदिर में पारंपरिक पिंडदान और तर्पण का कर्मकांड संपन्न करेंगी.
President मुर्मू के दौरे को लेकर गयाजी जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पूरे रूट पर वाहनों का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जबकि वैकल्पिक मार्गों का प्लान तैयार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, President मुर्मू का आगमन और प्रस्थान एक ही रूट से होगा. वे गयाजी एयरपोर्ट से डोभी-गयाजी मुख्यमार्ग होते हुए पांच नंबर गेट बाइपास, घुघड़ी ताड़ बाइपास, नारायणीपुल और बंगाली आश्रम के रास्ते विष्णुपद मंदिर तक पहुंचेंगी. वे फल्गु नदी के देवघाट में पिंड अर्पित करेंगी और विष्णुपद मंदिर में भगवान विष्णु के चरणों को नमन करेंगी.
President के दौरे के मद्देनजर रास्ते में पड़ने वाले मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा, जिनमें दोमुहान से सिकड़िया मोड़ तक, पांच नंबर गेट से सिटी पब्लिक स्कूल तक, चांद चौरा चौराहा से बंगाली आश्रम और घुघड़ी ताड़ बाइपास पर परिचालन बंद रहेगा. इन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी.
सिटी पब्लिक स्कूल, भूसंडा मोड़, मानपुर सीताकुंड, मानपुर पुल हनुमान मंदिर, घुघरीताड़, केन्दुई रोड, गोदावरी रोड, महावीर कॉलेज, एयरपोर्ट मोड़, बंगाली आश्रम मोड़, दोमुहान, धनावां मोड़ आदि स्थानों पर Police बल की तैनाती रहेगी.
जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान को अंतिम रूप दे दिया है और सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पितृपक्ष मेला के दौरान पहले ही लाखों श्रद्धालु गयाजी पहुंच चुके हैं, इसलिए दर्शनार्थियों से अपील की गई है कि वे वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें.
–
एफएम/एबीएम
You may also like
फ़रहान का 'गन सेलिब्रेशन', अभिषेक की शाहीन और रऊफ़ से भिड़ंत: भारत-पाकिस्तान मैच के 5 विवाद
लड़की बहन योजना: e-KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जानें आवश्यक कदम
अक्षय कुमार ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में की मस्ती, कैफे में गोलीबारी पर की टिप्पणी
सऊदी के बाद UAE` और कतर भी करेंगे पाक से रक्षा समझौता? मुस्लिम देशों को भारत का साफ संदेश
सप्ताहिक आर्थिक राशिफल: जानें 22 से 28 सितंबर 2025 तक का हाल