New Delhi, 8 नवंबर . उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने ‘India रत्न’ लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी है. इस अवसर पर उपPresident ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के अथक प्रयासों ने पीढ़ियों को ईमानदारी, देशभक्ति और निस्वार्थ कर्तव्य के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है.
उपPresident सीपी राधाकृष्णन ने Saturday को social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “India रत्न लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. India की लोकतांत्रिक यात्रा में एक प्रतिष्ठित राजनेता और मार्गदर्शक, आडवाणी जी ने अपना जीवन राष्ट्र की प्रगति, एकता और सांस्कृतिक समरसता के लिए समर्पित कर दिया है. अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने स्थायी आदर्शों, दूरदर्शी नेतृत्व और जनसेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश किया है.”
उपPresident ने आगे लिखा, “आडवाणी के अथक प्रयासों ने पीढ़ियों को ईमानदारी, देशभक्ति और निस्वार्थ कर्तव्य के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया है. उनके योगदान ने India के Political, सामाजिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को गहराई से आकार दिया है.”
India के पूर्व उपPresident एम. वेंकैया नायडू ने लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की. वेंकैया नायडू ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष और मेरे पिता समान लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर मैं उनके आवास पर गया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं. आडवाणी की देशभक्ति, अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प युवाओं के लिए एक मिसाल है.”
इससे पहले, Prime Minister Narendra Modi ने लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “एक महान दूरदर्शिता और बुद्धिमत्ता से संपन्न राजनेता आडवाणी जी का जीवन India की प्रगति को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित रहा है. उन्होंने सदैव निस्वार्थ कर्तव्य और दृढ़ सिद्धांतों की भावना को अपनाया है. उनके योगदान ने India के लोकतांत्रिक और सांस्कृतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है. ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करे.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा, “आडवाणी जी ने यह बताया है कि कैसे निस्वार्थ भाव से पूरा जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित किया जाता है. संगठन से लेकर Government तक, उनके हर दायित्व का एक ही लक्ष्य रहा है, राष्ट्र प्रथम. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उन्होंने संगठन को गांवों की चौपालों से लेकर महानगरों तक पहुंचाया और गृह मंत्री के रूप में देश की सुरक्षा को सुदृढ़ किया. श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में भी उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई और रथ यात्रा निकाल कर पूरे देश में जनजागरण किया. ईश्वर से उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
–
डीसीएच/
You may also like

हमारे पड़ोस में नोट छापेगा चीन! नेपाल में 1,000 रुपये के नोट छापने का ठेका मिला

L, C, M, Z... ये वाले पैटर्न लॉक लगाए हैं फोन में? एक्सपर्ट की चेतावनी, जल्दी सुधार लें बड़ी गलती

AK47 Rifle Recovered From Doctor: जम्मू-कश्मीर में डॉक्टर के लॉकर से मिली खतरनाक एके-47 रायफल, सख्त यूएपीए समेत कई धाराओं में पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स की सेल्फी के साथ क्यों हो रही Google के इस स्मार्टफोन की चर्चा, फीचर्स बना देंगे फैन!

EVM से निकली VVPAT पर्चियां सड़क पर फेंकी मिलीं; RJD का गंभीर आरोप- 'चुनाव आयोग' पर उठाए सवाल




