New Delhi, 23 अक्टूबर . केंद्र Government ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) 2000 में संशोधन करते हुए इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड 2021 में बड़े बदलावों की घोषणा की है.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी नई अधिसूचना के तहत यह संशोधन 15 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा.
Government ने यह कदम देश की संप्रभुता, अखंडता, राज्य की सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और शालीनता से जुड़ी ऑनलाइन कंटेंट पर नियंत्रण को ज्यादा सख्त करने के उद्देश्य से उठाया है.
अधिसूचना के अनुसार, आईटी रूल्स 2021 के रूल 3(1)(डी) को पूरी तरह से बदल दिया गया है.
अब किसी भी इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म (जैसे social media, वेबसाइट, ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर आदि) पर यदि ऐसी कोई जानकारी, फोटो, वीडियो या कंटेंट मौजूद है जो किसी भी कानून के तहत निषिद्ध है.
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, अगर किसी इंटरमीडियरी को ऐसी वास्तविक जानकारी मिलती है कि उसके प्लेटफॉर्म पर कोई गैरकानूनी या प्रतिबंधित कंटेंट है, तो उसे 36 घंटे के भीतर उसे हटाना होगा.
यह ‘वास्तविक जानकारी’ दो ही स्थितियों में मानी जाएगी. पहला, किसी सक्षम न्यायालय के आदेश से और दूसरा Government या उसकी किसी अधिकृत एजेंसी के किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी की गई लिखित सूचना के जरिए.
यह सूचना केवल ऐसा अधिकारी दे सकेगा जो संयुक्त सचिव या उसके समकक्ष पद पर हो. अगर राज्य Government की ओर से जारी की जा रही है, तो वह अधिकारी डायरेक्टर या समकक्ष पद का होना चाहिए.
अगर यह सूचना Police प्रशासन की ओर से दी जा रही है, तो अधिकारी का पद उप Police महानिरीक्षक से नीचे नहीं होना चाहिए और उसे राज्य Government द्वारा विशेष रूप से इस उद्देश्य के लिए अधिकृत किया गया होना चाहिए.
Government ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी ऐसी लिखित सूचनाओं की हर महीने समीक्षा की जाएगी.
यह समीक्षा संबंधित विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी आदेश आवश्यक, संतुलित और कानून की भावना के अनुरूप हैं.
किसी भी लिखित सूचना में यह विवरण साफ-साफ बताया जाएगा कि किस कानूनी आधार और अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है, किस प्रकार का अवैध कार्य हुआ है और किस यूआरएल या डिजिटल लिंक को हटाना या ब्लॉक करना है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

Diabetes Control: डायबिटीज़ को कंट्रोल में रखना चाहते हैं? आज से ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 3 हेल्दी जूस

जब PM मोदी ने राजीव गांधी के ही बयान से कांग्रेस को घेरा, पूछा- 85 पैसा कौन सा पंजा खाता था?

Beauty Tips: चावल के आटे का इस प्रकार करें उपयोग, चमक जाएगी चेहरे की खूबसूरती

तमिल अभिनेताओं पर ईडी की कार्रवाई, कोकीन तस्करी से जुड़े मामले में श्रीकांत और कृष्ण कुमार को भेजा समन

जीएसटी सुधार कर्नाटक की अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि




