New Delhi, 8 नवंबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने Saturday को ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल और कौशल और प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स के साथ अपनी सफल बैठक को लेकर जानकारी दी.
Union Minister गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने आज मेलबर्न में अपने दोस्त और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल और कौशल और प्रशिक्षण मंत्री एंड्रयू जाइल्स के साथ मीटिंग कर अपनी दो देशों की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी की.”
Union Minister ने इस यात्रा को लेकर आगे जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बातचीत भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक पार्टनरशिप की क्षमताओं को पेश करने से जुड़ी थी.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “हमारी महत्वपूर्ण बातचीत भारत-ऑस्ट्रेलिया इकोनॉमिक पार्टनरशिप की पूरी क्षमता को अनलॉक करने पर केंद्रित रही. यह बातचीत महत्वाकांक्षी और बैलेंस्ड कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट के जरिए क्षमताओं को बढ़ाने से भी जुड़ी थी.”
India और ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौता (इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए) के तहत पहले ही दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा रहे हैं. यह फ्री ट्रेड डील अप्रैल 2022 में साइन की गई थी और 29 दिसंबर 2022 से प्रभावी है. इस वर्ष अप्रैल में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए की तीसरी वर्षगांठ मनाई गई थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, ईसीटीए पर हस्ताक्षर करने के साथ India और ऑस्ट्रेलिया ने नए आर्थिक अवसरों को बढ़ावा दिया है. इसके अलावा, समझौते पर हस्ताक्षर और कार्यान्वयन के बाद, 2023-24 में कुल द्विपक्षीय व्यापार 24 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया. यह 2022-23 के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को India के निर्यात में 14 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. यह सकारात्मक गति वित्त वर्ष 2026 में भी जारी है.
मंत्रालय के अनुसार, अप्रैल 2024 से लेकर फरवरी 2025 के दौरान India से ऑस्ट्रेलिया को निर्यात में अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक की तुलना में 4.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
–
एसकेटी/
You may also like

डीजीपी नलिन प्रभात ने आतंकवाद-रोधी अभियानों की समीक्षा के लिए दक्षिण कश्मीर का किया दौरा

अशोक कौल ने बडगाम में बूथ स्तरीय अभियान का नेतृत्व किया

2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही दशकों से चला आ रहा भेदभाव समाप्त हुआ है-डॉ. जितेंद्र सिंह

यातायात माह 2025: नोएडा पुलिस का अभियान, एक दिन में 10,452 ई-चालान, 26 वाहन सीज

घर के सामने से शख्स को यूं उठा ले गया बाघ, वीडियो देख सहम गए लोग




