किशनगंज, 11 अक्टूबर . आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने Saturday को उन सीटों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जहां पार्टी चुनाव लड़ने वाली है. पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने किशनगंज स्थित पार्टी दफ्तर में यह ऐलान किया. पार्टी प्रत्याशियों की सूची बाद में जारी करेगी.
एआईएमआईएम ने कुल 16 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, जो पार्टी की विस्तारवादी रणनीति का हिस्सा है. यह सूची मुख्य रूप से सीमांचल क्षेत्र पर केंद्रित है, जहां मुस्लिम वोटरों का प्रभाव निर्णायक माना जाता है. एआईएमआईएम ने पहले ही घोषणा की है कि वह बिहार में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, ताकि एनडीए और महागठबंधन के बीच ‘तीसरा विकल्प’ बन सके.
बिहार एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब न मिलने पर तीसरे मोर्चे के रूप में स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, “जल्द ही सभी 32 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे. पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को सम्मानजनक प्रतिनिधित्व देंगे.”
पार्टी ने 32 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जिनमें किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज, अमौर, बायसी, कस्बा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कदवा, हाट, अररिया, शेरघाटी, बेलागंज, ढाका, नरकटिया, नवादा शहर, सिकंदरा, नाथनगर, भागलपुर, सिवान शहर, जाले, दरभंगा ग्रामीण, केवटी, गौरा बौराम, कल्याणपुर, बाजपट्टी, बिस्फी, महुआ और गोपालगंज शामिल हैं.
यह सूची पार्टी की सीमांचल-केंद्रित रणनीति को दर्शाती है, जहां 2020 के चुनावों में पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं, लेकिन चार विधायकों के आरजेडी में चले जाने से उसकी विधानसभा में केवल एक सीट बची. हाल ही में पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और अररिया जिलों का दौरा कर मुस्लिम वोटबैंक को मजबूत किया था.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
कॉर्पोरेट ग्राहकों, निर्यातकों से लेकर स्थानीय उद्यमियों तक के लिए डाक विभाग की तमाम सुविधाएं : कृष्ण कुमार यादव
शरीर के इन 5 अंगों में कहीं भी` है तिल तो भाग्यशाली हैं आप जरुर जानिए
3 दिन में पथरी तो 1 दिन में` गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
मशीन और गाय का दिलचस्प संगम है ये` आविष्कार देखकर आप भी कहेंगे- गांववालों का कोई तोड़ नहीं
औरैया पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की अवैध आतिशबाजी, पांच आरोपी गिरफ्तार