Mumbai , 26 सितंबर . नवी Mumbai Police ने Friday को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 करोड़ 48 लाख रुपए कीमत के जब्त ड्रग्स को नष्ट कर दिया. यह कार्रवाई शहर की एक नामी वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के परिसर में की गई. इस दौरान नवी Mumbai की विधायक मंदा ताई म्हात्रे भी उपस्थित रहीं.
Police के मुताबिक, इन ड्रग्स को 35 अलग-अलग मामलों में जब्त किया गया था. इनमें गांजा, चरस, एमडी (मेथाइल डायऑक्सी मेथाम्फेटामाइन), कोकीन और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स शामिल थे. सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी है और मुकदमे कोर्ट में लंबित हैं.
नवी Mumbai की विधायक ने अपने हाथों से ड्रग्स निपटान कार्यक्रम शुरू किया और Police की इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कदम समाज और विशेषकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है.
Police आयुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ड्रग्स समाज के लिए एक भयावह चैलेंज है. इसे खत्म करने के लिए सभी वर्गों को एकजुट होकर आगे आना होगा. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और इस लड़ाई में Police का साथ दें.
विधायक मंदा ताई म्हात्रे ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नशामुक्त समाज की दिशा में नवी Mumbai Police की बड़ी उपलब्धि! पिछले कुछ महीनों में नवी Mumbai Police ने नशे के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया. Police को गुप्त सूचना मिली थी कि वाशी, बेलापुर और उरण इलाकों में कुछ लोग अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेच रहे हैं. सूचना के आधार पर Police ने जाल बिछाया और नशीले पदार्थ जब्त किए. यह अभियान अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
उन्होंने कहा, “नशीले पदार्थों का सेवन और बिक्री करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2854 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 70.18 करोड़ रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं.
इसमें बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल 7 आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस उपलब्धि से समाज को नशे की लत और अपराध से बड़ी राहत मिली है.”
–
एसएके/वीसी
You may also like
एशिया कप ट्रॉफी तुम्हारी बपौती नहीं है... अब तो मोहसिन नकवी गजब फंसे, पूरे पाकिस्तान पर होगा एक्शन?
फोन चोरी हो जाने पर संचार साथी कैसे बनेगा मददगार? रिकवर हुए मोबाइल हैंडसेट को कैसे करें अनब्लॉक? यहां जानें सबकुछ
Narmadapuram: कबाड़े की दुकान में लगी भीषण आग
बर्बाद जिंदगी या गर्लफ्रेंड का झंझट… इंस्टाग्राम रील बनाकर झील में क्यों कूदे तीन दोस्त? वीडियो से उलझ रही मौत की गुत्थी
Deepti Sharma ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहले भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं