बारामूला, 1 नवंबर . जम्मू-कश्मीर Police ने Saturday को एक बड़ी सफलता हासिल की. Police ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 23 वर्षों से फरार था और गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था.
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बशीर अहमद शाह, पुत्र गुलाम मोहम्मद शाह उर्फ गुली शाह, निवासी नैदखाह सुम्बल के रूप में हुई है. साल 2003 में दर्ज एक आपराधिक मामले में वह वांछित था. Police के अनुसार, आरोपी लंबे समय से छिपकर रह रहा था और कई बार अपनी पहचान बदलकर Police से बचने की कोशिश कर चुका था.
बारामूला Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक रणनीतिक अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी, तंगमार्ग की अदालत में पेश किया गया.
Police की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दो दशकों से ज्यादा समय तक फरार रहने के बाद, आरोपी को आखिरकार Police टीम ने ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद, उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट, तंगमर्ग की अदालत में पेश किया गया. बारामूला Police ने आगे कहा कि सभी फरार आरोपियों और अपराधियों को कानून के तहत न्याय दिलाया जाएगा.
बारामूला Police ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बारामूला Police ने 23 साल से फरार आरोपी को पकड़ा. एक बड़ी सफलता में बारामूला Police ने बशीर अहमद शाह को गिरफ्तार किया, जो 2003 से केस First Information Report नंबर 49/2003 यू/एस 379 आरपीसी, पीएस तंगमर्ग में वांटेड था. आरोपी 23 साल से गिरफ्तारी से बच रहा था और उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया.”
–
पीएसके/डीकेपी
You may also like

आपके घर की छत से बिजली क्रांति! सूर्य घर योजना कैसे भारत में बिजली के इस्तेमाल के तरीके को बदल रही है?

Tim David के नाम हुआ T20I इतिहास का सबसे लंबा छक्का, Ninja Stadium ने 129 मीटर दूर उड़ाई बॉल; देखें VIDEO

2006 में स्वयं सहायता समूह के लिए विश्व बैंक से लिया था लोन, सहरसा में बोले सीएम नीतीश

टिम डेविड-मार्कस स्टोइनिस ने जड़े तूफानी पचास,AUS ने तीसरे T20I में टीम इंडिया को दिया 187 का लक्ष्य

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से चार का वैल्यूएशन 95,447 करोड़ रुपए बढ़ा




