नई दिल्ली, 25 अप्रैल . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. पार्टी ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद से निपटने के लिए आम सहमति बनाकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया.
भाकपा संसदीय दल कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, सीपीआई नेता पी. संतोष कुमार ने कहा है कि सरकार को आतंकवाद से अत्यंत गंभीरता से निपटना चाहिए, वैश्विक राय को जुटाकर और पूरे देश को विश्वास में लेकर इसके प्रायोजकों को कूटनीतिक और वित्तीय रूप से अलग-थलग करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए. आतंकवाद हिंदू-मुस्लिम मुद्दा नहीं है, इससे आम सहमति बनाकर निपटा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि हमले के बाद गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक राष्ट्रीय एकता बनाने का एक खोया हुआ अवसर था. आम सहमति बनाने की बजाय, बैठक एक जनसंपर्क अभ्यास बन गई. सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें शामिल होना चाहिए था, अपने विचार साझा करने चाहिए थे और दूसरों की बात ईमानदारी से सुननी चाहिए थी.
भाकपा ने कई दलों को बैठक से बाहर रखने की भी आलोचना की. पी. संतोष कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पंजाब से मणिपुर तक उग्रवाद के खिलाफ लगातार लड़ने वाली भाकपा को पांच सांसद न होने के आधार पर शामिल नहीं किया गया. फिर भी, एकमात्र सांसद वाली पार्टी को गृह मंत्री द्वारा कथित तौर पर आमंत्रित किया गया.”
भाकपा ने पहलगाम हमले के इर्द-गिर्द सुरक्षा और खुफिया चूक के बारे में भी चिंता जताई. पी. संतोष कुमार ने पूछा, “श्रीनगर से मात्र 100 किलोमीटर दूर एक संवेदनशील स्थल पर लगभग एक हजार पर्यटकों को कैसे जाने दिया गया?”
पार्टी ने मीडिया के कुछ वर्गों और दक्षिणपंथी ताकतों द्वारा इस त्रासदी को सांप्रदायिक रंग देने के प्रयासों की भी निंदा की, जिसके कारण आगरा में एक युवा मुस्लिम व्यक्ति की हत्या हुई.
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को सतर्क रहना चाहिए और किसी भी सांप्रदायिक उकसावे को रोकने के लिए तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए. भाकपा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है और केंद्र सरकार से समावेशी, जिम्मेदार और प्रभावी कदम उठाने का आग्रह करती है.”
पी. संतोष कुमार ने कहा कि भारत को इस चुनौती का सामना करना चाहिए और आतंकवाद को एकजुट होकर-सर्वसम्मति से हराना चाहिए.
–
एफजेड/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
कनाडा की सबसे बड़ी बहुपत्नीवादी परिवार की कहानी: 150 बच्चे और 27 पत्नियाँ
सिंगापुर में भारतीय व्यक्ति को बैंक गलती से मिली राशि के लिए जेल
एकता और विचारों से भाजपा के दुष्प्रचार का मुकाबला करें: तेजस्वी यादव
अभिनेता अजित कुमार परिवार के साथ सीएसके और हैदराबाद का मैच देखने चेपॉक पहुंचे
हार का कारण गिनाते-गिनाते बता गए सीएसके का फ्यूचर हीरो! एमएस धोनी ने इस खिलाड़ी की खूब की तारीफ