मुंबई, 13 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बहुत मजबूत प्रतिक्रिया दी.
शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने समाचार एजेंसी से कहा, “पीएम मोदी ने जो स्टेटमेंट दिया, वह सराहनीय है. हम उन्हें बधाई देते हैं कि उन्होंने ऐसी बात कही. सीधी बात है कि पाकिस्तान के साथ आतंकवाद और पीओके के अलावा हम बात नहीं करेंगे. अगर पाकिस्तान भारत में आतंकवादी गतिविधि करता है, तो हम युद्ध की तरह जवाब देंगे. जहां तक बात पीओके की है, वह भारत का मसला है. हम इस पर किसी दूसरे देश को बात नहीं करने देंगे.”
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर उठ रहे सवाल को लेकर शिवसेना नेता ने कहा, “किसी भी युद्ध को रोकने के लिए कोई न कोई मध्यस्थता करता ही है. आज के दौर में अमेरिका की सभी देश सुनते हैं और उनके साथ व्यापार करते हैं. यही कारण है कि अमेरिका ने इसके अंदर हस्तक्षेप किया और युद्ध रोकने की कोशिश की. नहीं तो दोनों देश युद्ध करते रहते और दोनों का नुकसान होता और इसका परिणाम देश-दुनिया में पड़ता, क्योंकि आज का दौर डिजिटल है. ऐसे में अगर हम तीसरे देश की बात को सुनते हैं, क्योंकि उसमें अपना भी कोई फायदा है, इस पर विरोधी दलों को राजनीति नहीं करनी चाहिए. अगर विरोधी दलों ने सरकार को 100 प्रतिशत समर्थन की बात कही है, तो इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें भारत सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए. शिवसेना भारत सरकार के साथ पूरी तरह से खड़ी है.”
वीर सावरकर पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत के बयान को लेकर वाघमारे ने कहा, “मेरा सवाल है कि उन्हें वीर सावरकर के बारे में बोलने का क्या नैतिक अधिकार है. जब आपके नेता उद्धव ठाकरे और आप खुद राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, जो सावरकर जी का अपमान देश और विदेशों में करते हैं. उस समय आपका मुंह क्यों बंद रहता है.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
फिल्म शूटिंग के लिए बिहार बना और आकर्षक, जल्द लॉन्च होगा ऑनलाइन एनओसी पोर्टल
13 मई से इन 4 राशियों पर बना कलयुग का सबसे बड़ा राजयोग, जाग उठेगी सोई किस्मत
UP: चुपके से दूसरी शादी कर रहा था पति, तभी पहुंची गई पहली पत्नी और फिर…
Ajmer आरबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे इसी माह, जल्दी रिजल्ट निकालकर बोर्ड बनाएगा नया रिकॉर्ड
क्या से क्या हो गए विराट कोहली, सिर्फ दो ट्वीट में बयां कर दिया दिग्गज का पुरा करियर, सबसे बडा दुश्मन बना सुपरफैन