New Delhi, 1 नवंबर . कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि Sunday को है. इस दिन सूर्य तुला में और चंद्रमा कुंभ राशि में सुबह 11 बजकर 27 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद मीन राशि में गोचर करेंगे.
द्रिक पंचांग के अनुसार, Sunday के दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 26 मिनट तक और राहुकाल शाम 4 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 5 बजकर 35 मिनट तक रहेगा.
अग्नि और स्कंद पुराण में Sunday व्रत का उल्लेख मिलता है, जिसमें बताया गया है कि इस व्रत को रखने से जातक के जीवन में सुख, समृद्धि, आरोग्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है. अगर आप व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं, तो किसी भी महीने में शुक्ल पक्ष के पहले Sunday से कर सकते हैं और 12 Sunday व्रत रखने के बाद उद्यापन कर दें.
Sunday का व्रत करने के लिए जातक सुबह या ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म स्नान आदि कर पूजा स्थल को साफ करें. इसके बाद एक चौकी पर कपड़ा बिछाकर पूजन सामग्री रखें और फिर व्रत कथा सुनें और सूर्य देव को तांबे के बर्तन में जल भरकर उसमें फूल, अक्षत और रोली डालकर सूर्य देव को अर्घ्य दें. मान्यता है कि ऐसा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.
इसके अलावा Sunday के दिन आदित्य हृदय स्तोत्र मंत्र का पाठ करने और सूर्य देव के मंत्र “ऊं सूर्याय नमः” या “ऊं घृणि सूर्याय नमः” का जप करने से भी विशेष लाभ मिलता है. Sunday के दिन गुड़ और तांबे के दान का भी विशेष महत्व है. इन उपायों से सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता मिलती है.
रवि योग ज्योतिष में एक शुभ योग माना गया है. यह तब बनता है जब चंद्रमा का नक्षत्र सूर्य के नक्षत्र से चौथे, छठे, नौवें, दसवें और तेरहवें स्थान पर होता है. इस दिन निवेश, यात्रा, शिक्षा या व्यवसाय से संबंधित काम की शुरुआत करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.
–
एनएस/वीसी
You may also like

पासपोर्ट नहीं दे रहा कफील... सऊदी अरब में कफाला सिस्टम खत्म लेकिन भारतीयों का संकट नहीं, बताया दर्द

खुशखबरी! सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट लोधेश्वर महादेवा कॉरिडोर का रास्ता साफ, कोर्ट का स्टे कैंसिल

अचानक से पहुंचे थे पुलिस कमिश्नर...ड्यूटी प्वॉइंट से गायब मिले 63 पुलिसकर्मी तो कर दिया लाइन हाजिर

मेक्सिको के डिपार्टमेंटल स्टोर में धमाके के बाद लगी आग, 22 लोगों की गई जान; 12 घायल

India Vs SA Free Live Match: फ्री में ऐसे देखें ICC महिला क्रिकेट विश्व कप का फाइनल! Jio इन यूजर्स को दे रहा खास सुविधा




