Kanpur, 2 नवंबर . भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) Kanpur ने Sunday को अपने 66वें स्थापना दिवस के अवसर पर तकनीकी उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाया. देश के अग्रणी प्रौद्योगिकी संस्थानों में शामिल आईआईटी Kanpur ने इस अवसर को न केवल अपनी उपलब्धियों के स्मरण का अवसर बनाया, बल्कि विकसित India के लक्ष्य के अनुरूप ज्ञान, अनुसंधान और उद्यमिता के नए संकल्पों के साथ भविष्य की दिशा भी तय की.
मुख्य अतिथि के रूप में आईआईटी रोपड़ और आईआईटी गोवा के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई ने समारोह में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जैनुलभाई और आईआईटी Kanpur के निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस दौरान उप निदेशक प्रो. ब्रज भूषण, अधिष्ठाता प्रो. अमेय करकरे, प्रो. जितेंद्र के. बेरा, संकाय सदस्य, छात्र और पूर्व छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
स्वागत भाषण में प्रो. अग्रवाल ने संस्थान की नवीनतम पहलें साझा कीं, वाधवानी स्कूल ऑफ एआई एंड इंटेलिजेंट सिस्टम्स की स्थापना, कोटक स्कूल ऑफ सस्टेनेबिलिटी भवन की आधारशिला और ट्रांसलेशनल अनुसंधान पर संस्थान का विशेष फोकस रहा, जो आईआईटी Kanpur की वैश्विक भूमिका को नई दिशा दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह दिन केवल अतीत का उत्सव नहीं, बल्कि भविष्य की नवाचारी यात्रा का आरंभ है.
मुख्य अतिथि आदिल जैनुलभाई ने कहा कि आईआईटी Kanpur तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक है. इसके विद्यार्थी और पूर्व छात्र India की विकास यात्रा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. आने वाले वर्षों में यह संस्थान नवाचार और आर्थिक प्रगति का इंजन बनेगा. कार्यक्रम में 21 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिनमें संस्थान फेलो, विशिष्ट पूर्व छात्र, विशिष्ट सेवा और युवा पूर्व छात्र पुरस्कार शामिल हैं.
समापन प्रो. ब्रज भूषण के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने आईआईटी Kanpur की नवाचार, उत्कृष्टता और राष्ट्र सेवा की अटूट भावना को पुनः रेखांकित किया.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

Real Estate NCR: एनसीआर चलो... इस मामले में बेंगलुरु और मुंबई छूट रहे पीछे, आसमान छूने लगी प्रॉपर्टी की कीमत

WATCH: पूरा हो गया Rohit Sharma का सपना, Team India को घर पर World Cup जीतता देख इमोशन हुए Hitman

मैं तो 10 बार शादी कर लूं... अविका गौर ने बताया TV पर शादी करने के मिले पैसे, चौंक गईं मनीषा रानी

दिल्ली: 170 सिख श्रद्धालुओं का जत्था गुरु नानक देवजी के जन्मस्थान ननकाना साहिब के लिए रवाना

Health Insurance के बावजूद इलाज में पैसा क्यों बहता है? जानिए इन खास टिप्स के बारे में जो बचाएंगे आपका हॉस्पिटल खर्च




