बीजिंग, 30 अगस्त . राष्ट्रपति बनने के बाद अपनी 16वीं चीन यात्रा से पहले बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राष्ट्रपति भवन में चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) से इंटरव्यू किया.
इस मौके पर लुकाशेंको ने कहा कि बेलारूस चीन के साथ सभी मौसमों के अनुरूप व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर बड़ा ध्यान देता है. हमारे दोनों देशों के बीच कोई समस्या या मतभेद नहीं है. सभी मुद्दों और सभी क्षेत्रों में बेलारूस चीन से सीख रहा है. चीन के बिना किसी भी वैश्विक समस्या का निपटारा नहीं हो सकता.
बेलारूस जुलाई 2024 में औपचारिक रूप से शांगहाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य बना. लुकाशेंको ने कहा कि एससीओ में शामिल होना बेलारूस का संजीदा और सुविचारित निर्णय है, क्योंकि विश्व राजनीति में एससीओ की भूमिका लगातार बढ़ रही है. वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने का सबसे अच्छा उपाय एकता है.
यूक्रेन संकट की चर्चा में लुकाशेंको ने कहा कि वर्तमान प्राथमिकता युद्धविराम है. सुरक्षा अविभाज्य है. यूरोपीय देशों को इसे एक साझा लक्ष्य के रूप में बनाए रखना चाहिए. सभी यूरोपीय देशों को इस सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका निभानी होगी. अब एक नए समझौते पर पहुंचना होगा और भविष्य में स्थिति, यूरोप यहां तक कि और व्यापक क्षेत्रों में सभी देशों के राजनीतिक निर्णय पर निर्भर होगी.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
नंदन बाल : पिता की नसीहत ने बदली तकदीर, बतौर कोच मशहूर टेनिस खिलाड़ियों को तैयार किया
पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता, दो शातिर गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद
कुम्भ के धार्मिक व आर्थिक एव सांस्कृतिक पक्ष पर प्रकाश डालती है 'महाकुम्भ पर्व 2025 पुस्तक' रण विजय सिंह
मंडलायुक्त ने ओवर हेड टैंक के स्ट्रेक्चर को जाँच कराने का दिया निर्देश
बाबूलाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आधी रात को कागजात हटाने पर उठाया सवाल