उदयपुर, 21 सितंबर । हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित दूसरी वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन ने अभूतपूर्व सफलता हासिल की। #RunForZeroHunger पहल के तहत आयोजित इस मैराथन में 27 राज्यों और विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए 7 हजार धावकों ने हिस्सा लिया। हर फिनिशर को हिन्दुस्तान जिंक से बने विशेष पदक प्रदान किए गए, जो मजबूती और उपलब्धि का प्रतीक है।
भारत की सबसे खूबसूरत और एआईएमएस प्रमाणित मैराथन
एआईएमएस द्वारा प्रमाणित इस हाफ मैराथन ने उदयपुर को भारत की सबसे खूबसूरत मैराथन के रूप में वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया। आयोजन में तीन श्रेणियां—21 किमी, 10 किमी और 5 किमी—रहीं, जिनमें सभी आयु वर्ग और फिटनेस स्तर के धावकों ने भाग लिया।
समाज के हर तबके से मिली भागीदारी
महाराणा प्रताप सीनियर सिटीजन ग्रुप के बुजुर्ग, दिव्यांग एथलीट, महिला फिटनेस ग्रुप, बच्चों के साथ-साथ सिक्योर मीटर्स, आर्कगेट और बीसीआई जैसी कंपनियों के प्रोफेशनल्स ने भी हिस्सा लिया। इसने मैराथन को समावेशिता और सामाजिक एकता का प्रतीक बना दिया।
उत्साह से भरा उदयपुर
सुबह से ही उदयपुरवासी सड़कों पर उतरकर धावकों का उत्साह बढ़ाते दिखे। प्रतिभागियों ने फतेह सागर झील, अरावली की पहाड़ियां, महाराणा प्रताप स्मारक और नीमच माता मंदिर जैसे दर्शनीय मार्गों पर दौड़ का आनंद लिया।
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ ने भी लगाया दौड़ में दम
हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने स्वयं 21 किमी दौड़ में भाग लिया। उन्होंने कहा, “यह देखकर खुशी है कि उदयपुर वैश्विक धावक मानचित्र पर दर्ज हो चुका है। यह आयोजन केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा नहीं देता, बल्कि सामुदायिक शक्ति और सतत विकास का भी प्रतीक है।”
प्रतियोगिता के विजेता
-
21 किमी पुरुष वर्ग: देवा राम (विजेता), विनित कुमार (रनर अप)
-
21 किमी महिला वर्ग: मदीना पॉल (विजेता), सोनल सुखवाल (रनर अप), भूमि नेगी (द्वितीय रनर अप)
-
10 किमी पुरुष वर्ग: रोहित बंसीवाल (विजेता), सुरेश (रनर अप), घासीराम (द्वितीय रनर अप)
-
10 किमी महिला वर्ग: सूरज (विजेता), उर्वशी पटेल (रनर अप), हिमानी (द्वितीय रनर अप)
फिटनेस और सामाजिक उद्देश्य का संगम
‘नंदघर रन फॉर जीरो हंगर’ पहल के तहत इस मैराथन से हजारों बच्चों को पोषण पैकेज प्रदान किए गए। इससे स्वस्थ और कुपोषण-मुक्त समाज की दिशा में अहम योगदान मिला।
वैश्विक कैलेंडर में दर्ज
एआईएमएस प्रमाणन और मजबूत सामुदायिक भागीदारी के साथ, वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन ने खुद को एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के रूप में स्थापित कर लिया है।
You may also like
वृश्चिक राशि वालों के लिए नवरात्रि का पहला दिन बनेगा लकी, शिव जी की कृपा से आएंगे कमाई के नए मौके!
चौंकाने वाला राशिफल: मेष राशि वालों के जीवन में आज आएगा बड़ा बदलाव
वृषभ राशिफल 22 सितंबर 2025: आज होगा बड़ा धमाका, इन फैसलों से बदल जाएगी किस्मत!
Abhishek Sharma ने धोनी को पछाड़कर बनाया गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
मुंबई महापालिका सहित अन्य नगर पालिका में महायुति का भगवा झंडा लहराएगा: एकनाथ शिंदे