Patna, 5 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनिल शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि एनडीए से बेहतर Government देने की बात न राजद कर सकती है न कांग्रेस. कोई भी इंसान आज से कल बेहतर चाहता है.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 15 साल लालू यादव और राबड़ी देवी की Government को देख चुकी है. वह घटिया और अराजक Government थी. उसी Government के बदलाव के लिए बिहार के लोगों ने नीतीश कुमार को सत्ता सौंपी थी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 सालों से Government चल रही है.
अनिल शर्मा ने कहा कि अब उससे बेहतर Government देने की बात कम से कम तेजस्वी यादव, लालू यादव और राहुल गांधी नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान तवे से गिरकर चूल्हे में नहीं जाना चाहता है. एनडीए की Government को समाप्त कर महागठबंधन की Government बनाना ठीक उसी तरह होगा जैसे तवे से गिरकर चूल्हे में चले जाना. यह हो ही नहीं सकता.
इधर, तेजस्वी यादव की युवा Government बनाने के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्टी युवाओं को प्राथमिकता देकर ही Government चलाती है. कई तरह की योजनाएं एनडीए Government लेकर आई है, जिससे युवाओं को लाभ हो रहा है.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या नौंवीं फेल या पास व्यक्ति पढ़े-लिखे लोगों का नेतृत्व करेंगे? तेजस्वी यादव से युवा आकर्षित नहीं हो सकते हैं. पिछले चुनाव में भी उन्होंने ऐसी ही बात की थी और उसका परिणाम सबके सामने है.
Lok Sabha में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियाद बात करते हैं, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. अगर भाजपा ‘वोट चोरी’ करती तो कौन सी पार्टी है जो अल्पमत की Government चलाना चाहेगी?
उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कुछ नहीं होने वाला है.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
WWE में टूटेगा रोमन रेंस का 1316 दिन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड? ये तीन स्टार बन सकते हैं अगले 'ट्राइबल चीफ'!
बिहार में परिवर्तन से जनता संतुष्ट, प्रदेश की तस्वीर बदली है : कमलजीत सहरावत
सुरेंद्र राजपूत का नीतीश पर तंज, बिहार को अचेत नहीं सचेत सीएम की जरूरत
सीएमजी का 2025 मध्य शरद गाला आज रात प्रसारित होगा
अल्फ्रेड नोबेल की 'मौत' से जुड़ी है कहानी, कई मानते हैं सच तो कइयो के लिए ये 'अनसुलझी गुत्थी'