New Delhi/देहरादून, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Tuesday को उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के बारे में जानकारी ली. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र Government की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बातचीत की जानकारी social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी.
सीएम धामी ने एक्स पर लिखा, “उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति पर Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर जानकारी प्राप्त की और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी.”
Chief Minister ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा, “Prime Minister और गृह मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, आपके मार्गदर्शन और सहयोग से राहत एवं बचाव कार्य और अधिक गति से संचालित हो रहे हैं. स्वयं भी अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर रहा हूं. आपदा के इस कठिन समय में हम प्रभावित परिवारों के साथ पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं एवं उन्हें हर सम्भव सहायता पहुंचा रहे हैं.”
इस बीच, Chief Minister धामी ने देहरादून के प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रभावित परिवार को असुविधा न हो और राहत सामग्री, सुरक्षित ठहराव, भोजन, पानी एवं स्वास्थ्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएं.
Chief Minister धामी ने कहा, “प्रदेश Government हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है. प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, Police व स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं.”
वहीं, उत्तराखंड Police ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आए अत्यधिक पानी से मालदेवता में 100 मीटर सड़क बह गई. उत्तराखंड Police द्वारा प्रभावित क्षेत्रों पर सतत नजर रखी जा रही है और लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें व सुरक्षित स्थानों पर रहें.”
–
एफएम/
You may also like
दो साल पहले मृत घोषित हुई विवाहिता जिंदा मिली – ससुराल वालों पर दर्ज था दहेज हत्या का केस
बरेली: जुमे के दिन हाईअलर्ट, इंटरनेट बंद, पूरे इलाके में पुलिस तैनात; मौलाना एहसान रजान ने अफवाहों से बचने की दी सलाह
बदतमीजी पर उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पूर्व कप्तान सना मीर ने कश्मीर पर दिया विवादित बयान
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में भाषण पर सियासी उबाल, भाजपा के साथ साथ इंडिया ब्लॉक ने भी लताड़ा
एक आसान ट्रिक से 2 करोड़ जीत` गई महिला, जानकर आप भी बन सकते हैं मालामाल