पुरी, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन Patnaयक ने Odisha के पुरी बीच पर 750 कमल के फूलों से सजी एक अद्भुत सैंड आर्ट मूर्ति बनाकर उन्हें अनूठे अंदाज में बधाई दी.
यह कलाकृति न केवल सुदर्शन Patnaयक की रचनात्मकता और कलात्मक कौशल को दर्शाती है, बल्कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में India के विकास के नजरिए को भी प्रदर्शित करती है.
इस सैंड मूर्ति के माध्यम से सुदर्शन Patnaयक ने मेक इन इंडिया, आईटी क्षेत्र, ग्रामीण विकास, स्वच्छता और समृद्ध India के लिए पीएम मोदी के विजन को खूबसूरती से प्रदर्शित किया.
पुरी के सुनहरे समुद्र तट पर बनी यह सैंड मूर्ति 750 कमल के फूलों से सजी है, जो भारतीय संस्कृति में पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है. यह कलाकृति न केवल देखने में आकर्षक है, बल्कि इसके पीछे गहरा संदेश भी छिपा है.
सुदर्शन Patnaयक ने अपनी कला के माध्यम से Prime Minister मोदी की विभिन्न पहलों जैसे “मेक इन इंडिया” के तहत स्वदेशी विनिर्माण, डिजिटल इंडिया के तहत आईटी क्रांति, ग्रामीण विकास और स्वच्छ India अभियान को रेखांकित किया है.
यह सैंड मूर्ति India के विकास पथ पर पीएम मोदी के योगदान को भी प्रदर्शित करती है.
इस अवसर पर सुदर्शन Patnaयक ने कहा, “Prime Minister मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश और विदेश में लोग अपने-अपने तरीके से उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. हमने पुरी बीच पर 750 कमल के फूलों से यह रेत की मूर्ति बनाई है. पीएम मोदी हमारे देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में India विकास के नए आयाम छू रहा है. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु प्रदान करें.”
उन्होंने आगे कहा कि इस सैंड मूर्ति का टैगलाइन ‘India की उड़ान मोदी के साथ’ दिया गया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.
सुदर्शन Patnaयक की सैंड मूर्ति social media पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इसे सराह रहे हैं. वहीं, पुरी बीच पर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Jaish And Hizbul Shifting Camps From POK: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठनों में खौफ, जैश और हिजबुल अब कर रहे ये काम
Vastu Tips- घर में पड़े पुराने कपड़ो का क्या करें, आइए जानते हैं वास्तु नियम क्या कहता हैं
CCIL के 25 साल पूरे, RBI गवर्नर का बडा बयान
Cash Rules- एक आम इंसान घर में कितना कैश रख सकता है, आइए जानते हैं
Rajasthan: प्रदेश को मिली नई सौगात, 2 नई वंदे भारत ट्रेन और मिली, जाने क्या होगा रूट