New Delhi, 30 सितंबर . अक्षरा सिंह बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही social media क्वीन भी हैं. एक्ट्रेस को social media पर 6.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए social media पर हर अपडेट को शेयर करती हैं. अब महाअष्टमी के मौके पर एक्ट्रेस को माता रानी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए देखा गया.
अक्षरा सिंह ने अपना social media अपडेट किया है. एक्ट्रेस सिर को पल्लू से ढक कर मंदिर पहुंचीं. वीडियो में एक्ट्रेस मां के चरणों में पान का पत्ता अर्पित कर रही हैं और माथे पर सिंदूर लगा रही हैं. एक्ट्रेस ने मां के पैरों में चंदन भी अर्पित किया. अक्षरा वीडियो में पूरे भक्ति भाव के साथ मां की अराधना करती दिख रही हैं.
अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा, ‘शुभ अष्टमी’.
बता दें कि अक्षरा सिंह धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल, मां विंध्यवासिनी और मथुरा-वृंदावन भी जाती रहती हैं.
इससे पहले अक्षरा सिंह ने अपने पिता के साथ ‘तुम बदला लेता’ फनी ऑडियो पर रील बनाई थी. एक्ट्रेस हमेशा अपने पिता के साथ रील बनाती हैं और उन्हें ही असली ढाल मानती हैं. उन्होंने हमेशा कहा कि उनके पिता ने बिना जज किए हर सही-गलत परिस्थिति में उनका साथ दिया. एक्ट्रेस अपने पिता पर जान लुटाती हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह दो फिल्मों में दिखने वाली हैं. एक्ट्रेस की पहली फिल्म निरहुआ के साथ आ रही है, जिसका नाम है ‘चार फेरे सात वचन’, जबकि दूसरी फिल्म है ‘अम्बे है मेरी मां’. दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा एक्ट्रेस के दो ऑफिशियल सॉन्ग ‘भोली सी मईया’ और ‘Patna की जगुआर’ भी रिलीज हुए हैं. दोनों ही गानों को social media पर अच्छा रिस्पांस मिला है.
अक्षरा की मचअवेटेड फिल्म ‘रुद्रशक्ति’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला, लेकिन फैंस अब फिल्म के टीवी और यूट्यूब रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.
–
पीएस/डीकेपी
You may also like
सुख-शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पद्मनाभ द्वादशी पर करें भगवान विष्णु के 'पद्मनाभ' स्वरूप की विधिवत पूजा
भारतीय शेयर बाजार की मिश्रित शुरुआत, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी
Ahmedabad Test Highlights: कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे सिराज और बुमराह, 162 रन पर पूरी टीम को भेजा पैवेलियन
दिल्ली: कापसहेड़ा में मुठभेड़ के बाद राजस्थान के दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल
Rajasthan: सीएम शर्मा ने सहकार सदस्यता अभियान किया शुरू, कहा-कांग्रेस ने सहकारिता को बना दिया था भ्रष्टाचार का अड्डा