चंडीगढ़, 7 अक्टूबर . Haryana में Police महानिरीक्षक (आईजी) वाई. पूरन कुमार ने Tuesday को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली. इस घटना में अधिकारी की मौत हो गई.
मृतक अधिकारी के आवास से एक ‘वसीयत’ और एक ‘अंतिम नोट’ बरामद किया गया.
Police ने बताया कि पूरन कुमार ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. उनकी बेटी को उनका शव बेसमेंट में मिला. हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
उनकी मौत से Police और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है. कथित तौर पर यह घटना दिन में हुई. चंडीगढ़ Police की टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे.
एसएसपी कंवरदीप कौर ने मीडिया को बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित मकान नंबर 116 से दोपहर करीब 1.30 बजे कथित आत्महत्या की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पूरन कुमार के रूप में हुई.
उन्होंने आगे कहा, “सीएफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जानकारियां जुटाई. इस घटना की Police जांच भी जारी है.”
Police ने घटनास्थल से मृतक के मोबाइल और अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया. मृतक की पत्नी अमनीत विदेश सहयोग विभाग में आयुक्त एवं सचिव के पद पर तैनात हैं और उनके Wednesday को India पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारी ने Monday को एक बंदूकधारी से बंदूक ले ली थी.
पिछले महीने, उन्हें रोहतक की सुनारिया जेल के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था. इस जेल में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम साध्वियों के यौन शोषण के मामले में सजा काट रहा है.
इससे पहले, कुमार ने 1991, 1996, 1997 और 2005 बैच के कुछ आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति पर सवाल उठाए थे. इंजीनियरिंग स्नातक अधिकारी का जन्म 19 मई 1973 को हुआ था और वे 31 मई, 2033 को सेवानिवृत्त होने वाले थे.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
फोनपे पीजी, रुपे और जियोहॉटस्टार ने यूपीआई ऑटोपे के साथ सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के लिए की साझेदारी
आंध्र प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर 'ऑल इज वेल': राजीव रंजन
चारधाम यात्रा में हेली सेवाएं अब ज्यादा सुरक्षित, डीजीसीए की सख्त निगरानी
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 'ई-श्रम पोर्टल' को सामाजिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बताया