रांची, 5 नवंबर . बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग Thursday को है. Tuesday शाम को पहला चरण का चुनाव प्रचार रुक गया. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा दोहराया और विपक्ष पर निशाना साधा.
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने से बात करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव के माता-पिता के जंगलराज को बिहार अभी भूला नहीं है. अपहरण, हत्या और बलात्कार ने संस्थागत उद्योगों का दर्जा ले लिया था. उस समय बिहार से एक करोड़ लोगों का पलायन हुआ था, पूरे प्रदेश में भय का वातावरण हुआ करता था. राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के गुंडों के कारण लोगों का शाम के वक्त घरों से निकलना बंद हो गया था.”
तेजस्वी यादव के 20 साल में बिहार को बदलने वाले बयान पर प्रतुल शाहदेव ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “राजद ने अपने शासनकाल में लोगों का शाम के वक्त निकलना बंद करवा दिया था. ऐसे में अगर तेजस्वी चाहते हैं कि बिहार, जो विकास की तेज गति पकड़ रहा है, वह वापस 20 महीने में जंगलराज की ओर चला जाए, तो ऐसा नहीं होगा. बिहार की महान जनता कभी भी ऐसा नहीं होने देगी.”
उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव के बिहार को 20 महीनों में फिर जंगलराज के रूप में बदलने के सपने कभी पूरे नहीं होंगे. जनता इसे कभी भी मूर्त रूप नहीं लेने देगी. इस बार एनडीए को पूर्ण रूप से बहुमत मिलने वाला है.”
बता दें कि बिहार की सभी 243 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया संपन्न होगी. वोट गिनती सभी सीटों के लिए 14 नवंबर को होगी. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है.
चुनाव आयोग के अनुसार बिहार चुनाव में इस बार 7.42 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे, जिसमें 14 लाख नए वोटर शामिल हैं.
–
एससीएच/एएस
You may also like

इस राज्य ने थामा एलन मस्क की स्टारलिंक का हाथ, अब गांव-गांव होंगे ऑनलाइन

बिहार में लुटिया डूबना तय, राहुल गांधी घुसपैठियों को बचा रहे: जेपी नड्डा

'जो चीज नहीं की, उसके लिए भी मिल रही नफरत', H-1B वर्कर के साथ अमेरिका में भेदभाव, शेयर किया अपना दुख

बिहार: प्रथम चरण के मतदान से पहले राहुल गांधी की अपील, 6 नवंबर को सभी वोटर पोलिंग बूथ पहुंचें

राजकुमार राव की सफलता की कहानी: 300 रुपये से करोड़ों तक का सफर




