रांची, 6 अक्टूबर . Jharkhand के पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होगा. Monday को New Delhi में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की गई.
बता दें कि यह सीट Jharkhand Government में मंत्री रहे रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी. यह विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, घाटशिला उपचुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तय की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे. मतदान 11 नवंबर को कराया जाएगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
Jharkhand के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उपचुनाव की घोषणा के साथ पूरे पूर्वी सिंहभूम जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. इस उपचुनाव में निर्वाचन आयोग के कई नए प्रावधान लागू होंगे. पहली बार ईवीएम पर प्रत्याशियों की रंगीन तस्वीरें लगाई जाएंगी ताकि मतदाताओं को उम्मीदवारों की पहचान करने में किसी तरह की दिक्कत न हो. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया गया है, जिसमें मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, घाटशिला उपचुनाव में कुल 2,55,823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,24,899 पुरुष और 1,30,921 महिला मतदाता शामिल हैं. इस प्रकार, अनुसूचित जनजाति (एसटी) आरक्षित इस विधानसभा सीट पर महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. विशेष पुनरीक्षण के दौरान पुरुष मतदाताओं में 1,585 और महिला मतदाताओं में 2,871 की वृद्धि दर्ज की गई.
निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन पर भी जोर दिया है. अब घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 218 लोकेशन पर कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 12 नए मतदान केंद्र जोड़े गए हैं, जबकि तीन पुराने मतदान केंद्रों का अन्य केंद्रों के साथ विलय किया गया है.
Jharkhand के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुचारु बनाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की टीम इसी हफ्ते घाटशिला का दौरा करेगी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य की मौजूदा Government के कार्यकाल में यह पहला उपचुनाव होगा. इसे लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है.
–
एसएनसी/डीएससी
You may also like
जयपुर एसएमएस अस्पताल हादसा : मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सीमा सुरक्षा में डिजिटल क्रांति और एआई का संगम: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव कुमार
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने सीजेआई बीआर गवई पर हमले की निंदा की
दिल्ली में 'वीविंग इंडिया टुगेदर' राष्ट्रीय सम्मेलन का हुआ आगाज, मंत्री किरेन रिजिजू ने की तारीफ
हरियाणा अध्यक्ष की नियुक्ति पर बोले बीरेंद्र सिंह, 'संगठन न होना ही कांग्रेस का सबसे बड़ा नुकसान'