बीजिंग, 14 सितंबर . चीनी जन मुक्ति सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता वायु सेना कर्नल थ्येन च्वुनली ने 14 सितंबर को कहा कि 12 और 13 सितंबर को दक्षिणी थिएटर कमांड ने दक्षिण चीन सागर में नियमित गश्त की.
प्रवक्ता ने कहा कि फिलीपींस ने बार-बार तथाकथित “संयुक्त गश्त” आयोजित कर दक्षिण चीन सागर में अवैध दावे का प्रसार किया. इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को नुकसान पहुंचा है.
प्रवक्ता ने कहा कि चीन फिलीपींस को दक्षिण चीन सागर में परेशानी भड़काने और तनाव बिगड़ने की कार्रवाई शीघ्र ही खत्म करने की चेतावनी देता है. सहायता के लिए बाहरी ताकतों को लाना निरर्थक है. दक्षिणी थिएटर कमांड हमेशा उच्च स्तरीय सतर्कता बनाए रखता है और राष्ट्रीय संप्रभुता व दक्षिण चीन सागर में सुरक्षा, शांति और स्थिरता की दृढ़तापूर्वक रक्षा करता है. परेशानी पैदा करने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
देहरादून में बादल फटने से मचा हाहाकार, सहस्रधारा में बह गई दुकानें, होटल ढहे और कई लोग लापता
गाजियाबाद में दो गुटों का झगड़ा जातीय संघर्ष में बदला, 26 पर एफआईआर, 7 अरेस्ट
भारत के अगले प्रधानमंत्री के लिए कौन हैं प्रमुख दावेदार? ज्योतिष के अनुसार जानें
अब मिलेगा ₹1.08 लाख तक` सोलर सब्सिडी! जानिए कौन दे रहा कितना और कैसे मिलेगा फायदा
अंतिम समय में टैक्सपेयर्स को मिली राहत! आगे बढ़ी ITR फाइलिंग की तारीख, अब इस तारीख तक कर सकेंगे जमा