मोतिहारी, 22 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले Chief Minister नीतीश कुमार चंपारण सहित पूरे प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में Tuesday को Chief Minister पूर्वी और पश्चिमी चंपारण के दौरे पर रहेंगे.
अपने दौरे के दौरान सीएम नीतीश कुमार करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. उनके दौरे से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के एमएलसी खालिद अनवर ने तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं, वो करते हैं.”
उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके पिता-पुत्र के बीच बिहार के धन की हिस्सेदारी को लेकर विवाद मचा हुआ है.”
प्रियंका गांधी के मोतिहारी दौरे पर अनवर ने कटाक्ष करते हुए कहा, “कोई आए या जाए, बिहार नीतीश कुमार का है और रहेगा. किसी के आने-जाने से फर्क नहीं पड़ता.”
पश्चिम चंपारण के बेतिया और वाल्मीकि नगर में सीएम का दौरा निर्धारित है. सुबह वाल्मीकि नगर पहुंचने के बाद वे दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इनमें वाल्मीकिनगर से सिकटा तक डोम नहर पर बनने वाली सड़क और गंडक बराज के पास लव कुश पार्क शामिल हैं. ये परियोजनाएं करोड़ों रुपए की हैं, जो स्थानीय विकास को नई गति देंगी.
इसके बाद बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में सुगौली विधानसभा के सेमरा गांव में महिलाओं के साथ जन संवाद होगा. नरकटिया विधानसभा में जनसभा के साथ-साथ करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की यह यात्रा उनके ‘प्रगति यात्रा’ का हिस्सा मानी जा रही है, जो दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी. पहले चरण में चंपारण से ही शुरुआत हुई, जहां विकास योजनाओं का जायजा लिया गया. दूसरे और तीसरे चरण में छह से नौ जिलों का दौरा किया गया. अब सितंबर में फिर चंपारण पर फोकस से साफ है कि 2025 चुनाव से पहले एनडीए विकास के एजेंडे पर जोर दे रहा है.
–
एससीएच
You may also like
काली मां की झांकी पर मुस्लिम बस्ती में पत्थरबाजी की खबर से हड़कंप, सच्चाई पता चलते ही आपस में सुलझा लिया मामला
सहारनपुर: रात में आकर` पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड. मिजोरम पहुंचने लगी पेमेंट, युवकों की करतूत की कैसे खुली पोल?,
रोटी, चावल नहीं इंजन` ऑयल पीकर पेट भरता है ये शख्स, हर रोज़ 7 से 8 लीटर है खुराक, वजह जान चौंक जाएंगे आप!,
कांग्रेस 'हर घर अधिकार रैली' के जरिए करेगी शक्ति प्रदर्शन, प्रियंका गांधी फूंकेंगी चुनाव प्रचार का बिगुल
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर` उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायब