रामनगर, 6 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने बिहार में फिर से एनडीए की Government बनने का दावा किया है. 14 नवंबर के बाद तो महागठबंधन का पता नहीं चलने वाला है.
पुष्कर सिंह धामी ने Thursday को नैनीताल के रामनगर और हल्द्वानी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार की जनता एक बार फिर डबल इंजन की Government बनाएगी.
उन्होंने विश्वास जताया कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देशभर में जिस तेजी से विकास कार्य हुए हैं, उसी का परिणाम है कि जनता भाजपा और एनडीए गठबंधन पर भरोसा जता रही है.
Chief Minister धामी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में Prime Minister मोदी के नेतृत्व में देश में अभूतपूर्व विकास हुआ है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हवाई सेवाओं के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब जंगलराज से पूरी तरह मुक्त हो चुकी है और सुशासन व विकास की राह पर आगे बढ़ना चाहती है. इसीलिए फिर से एनडीए की Government लाने जा रही है. महागठबंधन बुरी तरह हारने जा रहा है. जनता को पता चल गया है कि महागठबंधन के लोग झूठे वादे कर रहे हैं और अगर उनकी Government आएगी तो फिर से जंगलराज आ सकता है.
Chief Minister धामी ने कहा कि डबल इंजन की Governmentें तेजी से काम कर रही हैं, जिससे लोगों में विश्वास बढ़ा है. बिहार के युवा रोजगार, शिक्षा और बेहतर भविष्य की उम्मीद भाजपा और एनडीए से कर रहे हैं. इस बार भी बिहार में एनडीए की Government बड़े बहुमत से बनेगी और राज्य विकास के नए दौर में प्रवेश करेगा.
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है. Government हर उत्तराखंड वासी की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले 25 वर्षों में राज्य ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं और आने वाले 25 वर्ष उत्तराखंड के लिए ‘स्वर्णिम दशक’ साबित होंगे.
Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में उत्तराखंड अगले दशक में अभूतपूर्व विकास करेगा. उन्होंने सभी राज्यवासियों से एकजुट होकर उत्तराखंड को समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने का आह्वान किया.
–
एसएके/वीसी
You may also like

बिहार चुनाव: घुसपैठ से लेकर जंगलराज तक, तेज़ हुई बयानबाज़ी, सभी दलों ने किए बड़े दावे

ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन पर लिया बड़ा एक्शन, दोनों पर हुई करवाई, इतने करोड़ की सम्पति हुई जब्त

आईएपी का पेडिकॉन कार्यक्रम सात से, देशभर से जुटेंगे शिशु रोग विशेषज्ञ

गौतमबुद्ध नगर जिले में मिले डेंगू के 10 मरीज

धारः कलेक्ट्रेट परिसर में लगा लोहे का गेट बुजुर्ग के ऊपर गिरा, मौत




