Next Story
Newszop

रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, ' हमने 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए'

Send Push

मॉस्को, 3 अगस्त . रूस के रक्षा मंत्रालय ने Saturday को बताया कि रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने चार घंटे से भी कम समय में यूक्रेन के 41 ड्रोन नष्ट कर मार गिराए.

ये ड्रोन Saturday शाम 8 बजे से रात 11:25 बजे (मॉस्को के समयानुसार) के बीच रूस के कई इलाकों में देखे गए और उन्हें तत्परता से जवाब देते हुए गिरा दिया गया.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सभी ड्रोन को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने समय पर पहचान कर नष्ट किया. इन हमलों में किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हाल ही में यूक्रेनी हमलों में आम लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर रूस ने गंभीर चिंता जताई है.

Thursday को रूस ने यूक्रेन पर आम नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. रूस के अनुसार, बीते एक हफ्ते में गोलाबारी और ड्रोन हमलों में 7 लोगों की मौत हुई है और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने बताया, 16 जुलाई को स्मोरोदिनो गांव में एक महिला की मौत हो गई जब दुश्मन ड्रोन ने उसके घर पर हमला किया.

नोवोस्त्रोएवका-पेर्वाया गांव में एक ड्रोन ने खेत में काम कर रहे कंबाइन हार्वेस्टर पर हमला किया, जिससे ड्राइवर घायल हो गया.

प्रित्सेपिलोवका और नोवाया तावोलझांका गांवों में ड्रोन हमलों में तीन लोग घायल हुए.

17 से 22 जुलाई के बीच ड्रोन से पांच पैसेंजर कारों पर हमला किया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और छह अन्य घायल हुए.

20 जुलाई को शेबेकिनो शहर में गोलाबारी और ड्रोन हमले में दो लोग घायल हुए, जबकि तोगोबियेवका गांव में एक महिला को चोट आई.

22 जुलाई को इलैक-पेनकोवका गांव में एक गोले से एक रिहायशी मकान पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसमें एक महिला और दो किशोर घायल हुए.

जखारोवा ने कहा कि यूक्रेनी सेना बार-बार आम रूसी नागरिकों को निशाना बना रही है, जो सिर्फ अपने रोजमर्रा के कामों में लगे रहते हैं.

वीकेयू/केआर

The post रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा, ‘ हमने 41 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now