बहराइच, 2 नवंबर . बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कौड़ियाला नदी में हुए नाव हादसे के बाद Sunday को रेस्क्यू टीम को दो अन्य शव मिले. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने नदी से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया. मृतकों की पहचान महिला सुमन और नाविक शिवनंदन के रूप में हुई है.
दोनों शव घटनास्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर, लखीमपुर जिले के लालपुर और सुजानपुर इलाके में मिले. Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Wednesday देर शाम भरथापुर घाट पर नाव पलटने से 22 लोग नदी में गिर गए थे. इनमें से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि एक महिला का शव उसी रात बरामद हुआ था. पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता थे, जिनमें से अब दो के शव बरामद हो चुके हैं. प्रशासन लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है.
वहीं, 29 अक्टूबर की रात हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से आठ लोग लापता थे. हादसे के बाद से ही नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लापता आठ लोगों में से दो के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि छह लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीमें लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रही हैं.
वहीं, Sunday दोपहर Chief Minister योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे और नाव दुर्घटना में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि के चेक सौंपे.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भरथापुर के प्रभावित परिवारों को एक माह के भीतर सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए. इसके लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
Chief Minister ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को राहत राशि के साथ-साथ जमीन और आवास की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की जाए.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

नोएडा कारोबारी के दो मोबाइल नंबरों पर रजिस्टर्ड थीं 123 फर्जी फर्में, अब GST रजिस्ट्रेशन होगा रद्द

रिकॉर्ड ब्रेक! इस कंपनी ने देश में बेचीं 100000 इलेक्ट्रिक कारें, हाथों-हाथ बिक रहीं EV

दिल्ली में छाई घनी धुंध, इंडिया गेट तक गायब! जानिए आज सुबह कितना रहा AQI — पूरी रिपोर्ट

सर्दी में हीटर के सामने पानी की कटोरी क्यों रख रहे लोग? कारण जानकर आपको भी होगी हैरानी

पहाड़ों के बीच 'स्वेज नहर'... चीन ने फिर दुनिया को चौंकाया, रूस और यूरोप से बनाया ऐसा रास्ता अरबों का हो रहा फायदा




