Mumbai , 30 अक्टूबर . Actress पूजा बनर्जी बहुत जल्द ‘डर्टी स्कैम्स’ सीरीज में दिखाई देंगी. यह एक एंथोलॉजी सीरीज है, जिसमें वह मोहिनी के किरदार में दिखाई देंगी. इसमें उनका लुक पुराने जमाने की फिल्मों जैसा होगा.
उन्होंने को बताया कि यह लुक Bollywood की दिग्गज अभिनेत्रियों जीनत अमान और जया प्रदा से प्रेरित है.
को दिए गए बयान में Actress पूजा बनर्जी ने कहा, “मोहिनी का किरदार मेरे पहले के किरदारों से अलग है. शांत स्वभाव और सुंदरता उसके हथियार हैं. यह लुक जीनत अमान और जया प्रदा जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरित है, जो खूबसूरत होने के साथ-साथ बेहद रहस्यमयी भी हैं. उनके बालों में लगे फूलों से लेकर छोटी-छोटी एक्सेसरीज तक, हर छोटी-बड़ी बात उनके रहस्य को और बढ़ा देती है. यह एक ऐसा किरदार है जिसने मुझे चुनौती दी और मुझे रोमांचित भी किया.”
हंगामा ओटीटी की आगामी एंथोलॉजी ‘डर्टी स्कैम्स’ हर एपिसोड में नई कहानियां पेश करती है. यह सीरीज 30 अक्टूबर को रिलीज हुई. इसके एपिसोड ‘आश्रम’ में पूजा बनर्जी एक महिला गुरु की भूमिका में दिखाई दे रही हैं. इसी एपिसोड में Actress एक शांत लेकिन रहस्यमयी डॉक्टर की भूमिका निभाती हैं, जो कपल्स के रिश्ते सुधारने के नाम पर उन्हें तोड़ने के लिए जानी जाती है. उसके सौम्य व्यवहार और आकर्षक व्यक्तित्व के पीछे एक तेज दिमाग छिपा है जो हमेशा सुनिश्चित करता है कि वह अपनी उंगलियों पर लोगों को नचाए.
पूजा बनर्जी इससे पहले हंगामा ओटीटी की वेब सीरीज एंथोलॉजी ‘हसरतें सीजन 2’ में नजर आ चुकी हैं. अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने पहले कहा था, “नवीना हर उस महिला का प्रतिनिधित्व करती है जिसने अपना जीवन लोगों को कुछ न कुछ देने में बिताया है, जब तक कि वह यह भूल नहीं जाती कि पाने का एहसास कैसा होता है. वर्षों से वह अपने परिवार की रीढ़ रही हैं, एक भरोसेमंद बेटी, बहन, शिक्षिका और साथ ही अपने पेशेवर जीवन में भी संतुलन बनाए हुए हैं.”
जब उसके किरदार को यह अहसास होता है कि वह भी मायने रखती है, उसकी भी जिंदगी है, तो उसे उसका जीवन साथी मिलता है और खुद भी वह एक सशक्त महिला बनती है.
–
जेपी/एएस
You may also like

IND W vs AUS W: तीन साल पहले जेमिमा रॉड्रिग्स ने ली थी सौगंध, आज सेमीफाइनल में पूरा कर दिया वादा

किसानों की कर्जमाफी पर महाराष्ट्र सरकार का फैसला, उच्चाधिकार समिति का होगा गठन

वो यादव नहीं 'यदमुल्ला'... खेसारी लाल यादव पर भड़के दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन-मनोज तिवारी का जिक्र

'जिद्दी इश्क' का टीजर सोशल मीडिया पर छाया

येˈ है इस युग की द्रौपदी जिसे 5 सगे भाइयों से करनी पड़ी शादी क्योंकि..﹒




