Next Story
Newszop

यूपी : पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने यासीन मलिक के हलफनामे पर कांग्रेस को घेरा, पाकिस्तान कनेक्शन का लगाया आरोप

Send Push

फर्रुखाबाद (यूपी), 21 सितंबर . कन्नौज से पूर्व BJP MP सुब्रत पाठक ने दिल्ली हाईकोर्ट में यासीन मलिक द्वारा दायर हलफनामे पर तीखा प्रहार किया. मलिक ने दावा किया है कि 2006 में उन्होंने हाफिज सईद से मुलाकात इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कहने पर की थी, जो तत्कालीन Prime Minister मनमोहन सिंह को शांति प्रक्रिया में मदद के लिए थी. सुब्रत पाठक ने कहा कि उस समय कांग्रेस की Government थी, जो आतंकवाद की समर्थक और आईएसआई व Pakistan की एजेंट थी.

सुब्रत पाठक ने हाल ही में Pakistanी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान का हवाला देते हुए कहा, “अफरीदी ने कहा कि India में राहुल गांधी को Prime Minister होना चाहिए था. यह जाहिर करता है कि कांग्रेस का Pakistan से सीधा कनेक्शन है. जब Pakistan के लोग कह रहे हैं ‘मोदी हटाओ, राहुल लाओ,’ तो कांग्रेस का हाथ साफ दिखता है.” उन्होंने अफरीदी के एशिया कप विवाद के दौरान दिए बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की और मोदी Government की आलोचना की. भाजपा नेता ने कहा कि यह कांग्रेस की ‘Pakistanी समर्थन’ की नीति को उजागर करता है.

एक अन्य सवाल पर, बेला बिधूना से बजरंग दल कार्यकर्ता द्वारा पाठक को अपशब्द कहे जाने के वायरल ऑडियो पर उन्होंने पलटवार किया. पाठक ने कहा, “जिसने यह ऑडियो वायरल किया, उसका खुद का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह कहता है ‘हमारा ऑडियो नहीं है.’ लेकिन सुनने में आ रहा है कि वह Samajwadi Party में चला गया है. एक दिन पहले उसने सपा जॉइन कर ली. सपा में जाकर अखिलेश का खास बनने के लिए हमारे खिलाफ कुछ बोलेगा, ताकि प्रमाण पत्र मिले या विधानसभा टिकट मिल जाए.” उन्होंने इसे सपा की साजिश बताया, जो भाजपा नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि यह मामला यासीन मलिक के हलफनामे के सामने आने के बाद तेज हो गया है, जिसमें उसने आईबी के स्पेशल डायरेक्टर वी.के. जोशी के अनुरोध पर सईद से मिलने और बाद में मनमोहन सिंह को ब्रिफिंग देने का दावा किया. मलिक ने इसे ‘क्लासिक बेट्रेयल’ बताया, लेकिन एनआईए ने फांसी की सजा की मांग की है. भाजपा ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप लगाया, जबकि कांग्रेस ने इसे पुरानी साजिश बताया.

एससीएच

Loving Newspoint? Download the app now