मुंबई, 17 अप्रैल . अभिनेता ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘द रॉयल्स’ की रिलीज की तारीख सामने आ चुकी है. सीरीज का प्रीमियर 9 मई को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा. नेटफ्लिक्स ने दर्शकों को बताया कि जल्द ही ‘जिद्दी राजकुमार’ की ‘आमकुमारी’ से मुलाकात होगी.
नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, “जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है. रॉयल मेस या शाही प्रेम कहानी? 9 मई को रिलीज होने वाली ‘द रॉयल्स’ सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें.”
प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी सीरीज में भूमि पेडनेकर, इशान खट्टर, जीनत अमान के साथ साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
सीरीज ‘द रॉयल्स’ का निर्माण प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस के बैनर तले हुआ है, जिसकी कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है.
नेटफ्लिक्स ने सीरीज का पोस्टर शेयर किया, जिसमें भूमि और ईशान एक साथ नजर आए. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सीरीज का फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया था, जिसमें सितारों की झलक दिखी थी. वीडियो में भूमि और ईशान शाही अंदाज में नजर आए. वहीं, सीरीज के माध्यम से अभिनेत्री जीनत अमान अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. फिल्मी दुनिया में सफल रहीं जीनत अमान अब ओटीटी पर अपने अभिनय की काबिलियत दिखाती नजर आएंगी.
अभिनेता ईशान खट्टर ‘द रॉयल्स’ में मोरपुर के शाही सिंहासन के उत्तराधिकारी अविराज सिंह की भूमिका में हैं. वहीं, भूमि पेडनेकर आम लड़की की भूमिका में दिखेंगी. ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार पर्दे पर साथ काम करने जा रहे हैं.
ईशान हाल ही में तारा सुतारिया के साथ ‘प्यार आता है’ नामक एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे. इस गाने को रितो रीबा और श्रेया घोषाल ने गाया है. ट्रैक को कश्मीर की खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है, जो 7 मार्च को रिलीज हुआ था.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
GT vs DC Head To Head: दिल्ली और गुजरात की भिड़ंत में किसका पलड़ा भारी, जानें आंकड़ों की जुबानी
केएल राहुल की मां ने क्यों कर दिया था उनसे बात करना बंद? आखिर क्या था दोनों के बीच का कलह
कनाडा में भारतीय छात्रा की गोली लगने से मौत पर भारत ने क्या कहा?
आरसीबी कप्तान रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, आईपीएल में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
शबाना आज़मी ने जावेद अख्तर से शादी पर अपनी भावनाएँ साझा कीं