New Delhi, 3 नवंबर . India की President द्रौपदी मुर्मू ने Monday को उत्तराखंड के नैनीताल स्थित राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में भाग लिया.
इस अवसर पर President ने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्र India में President भवन गणतंत्र का प्रतीक है, उसी प्रकार राज्यों में राजभवन लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीक हैं. इसी प्रकार उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद यह भवन उत्तराखंड की प्रगति का एक अंग बन गया है.
President द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि संसदीय प्रणाली में Governor राज्य की शासन व्यवस्था का संवैधानिक प्रमुख होता है. संविधान निर्माताओं ने Governor की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्धारण गहन विचार-विमर्श के बाद किया था. राज्य की जनता राजभवन को पूजनीय मानती है, इसलिए Governor की टीम के सभी सदस्यों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे सादगी, विनम्रता, नैतिकता और संवेदनशीलता के आदर्शों को अपनाएं.
President को यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अपनी स्थापना के बाद से उत्तराखंड राज्य निरंतर प्रगति और समृद्धि की एक उल्लेखनीय यात्रा पर अग्रसर है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि Governor और उनकी टीम राज्य के निवासियों को अमूल्य प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे और उत्तराखंड निरंतर प्रगति करता रहेगा.
इससे पहले President द्रौपदी मुर्मू ने उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित किया था और कहा कि 25 साल की इस यात्रा में राज्य ने विकास के प्रभावशाली लक्ष्यों को हासिल किया है. पर्यावरण, पर्यटन और शिक्षा समेत अनेकों क्षेत्रों में राज्य ने सराहनीय प्रगति की.
President द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे यह जानकारी खुशी हुई है कि राज्य में साक्षरता बढ़ी है. महिलाओं की शिक्षा में विस्तार हुआ है. मातृ और शिशु मृत्यु दर में भी पहले के मुकाबले कमी आई है. स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने में भी राज्य Government की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं.”
महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य Government के कामों की प्रशंसा करते हुए President मुर्मू ने कहा, “महिला सशक्तिकरण के प्रयासों से सुशीला बलूनी, बछेंद्री पाल, गौरा देवी, राधा भट्ट और वंदना कटारिया जैसी असाधारण महिलाओं की गौरवशाली परंपरा आगे बढ़ेगी. ऋतु खंडूरी भूषण को राज्य की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुनकर विधानसभा ने अपना गौरव बढ़ाया है. मैं चाहूंगी कि सभी हितधारकों के प्रयासों से उत्तराखंड विधानसभा में महिलाओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी.”
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

पूर्वी प्रचंड प्रहार..पाकिस्तान के बाद चाइना बॉर्डर..भारत की तीनों सेनाओं का 'थिएटर कमांड' वाला प्लान क्या है

कहीं बेहोश हो रहे तो कहीं चल रहे लात-घूंसे... MP में खाद केंद्रों पर हालात बेकाबू, दिनभर लाइन में लग रहे किसान

हमारा देश राम और कृष्ण का, ओसामा बिन लादेन का नहीं सकता : हिमंत बिस्वा सरमा

सपने देखना बंद न करें, आपको नहीं पता किस्मत कहां ले जाएगी: हरमनप्रीत कौर

Rajasthan: अंता उपचुनाव में आमने सामने हुए नरेश मीणा और अशोक चांदना, दोनों एक दूसरे पर....




