बीजिंग, 29 जुलाई . 12वें छंगतू वर्ल्ड गेम्स (विश्व खेल) के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल की स्थापना Tuesday को राजधानी पेइचिंग में हुई.
प्रतिनिधिमंडल में 321 एथलीटों सहित 489 लोग शामिल हैं, जो 28 प्रमुख स्पर्धाओं और 152 छोटी स्पर्धाओं में भाग लेंगे. यह चीन द्वारा भाग लेने के बाद से सबसे बड़ा और सबसे अधिक भागीदारी वाला विश्व खेल है, और यह पहली बार है कि चीन ने इसमें भाग लेने के लिए विकलांग एथलीटों को भेजा है.
गैर-ओलंपिक आयोजनों के लिए उच्चतम स्तर के अंतर्राष्ट्रीय व्यापक खेल आयोजन के रूप में 12वें विश्व खेल 7 से 17 अगस्त तक दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतू में आयोजित होगा. यह पहली बार होगा जब मुख्य भूमि चीन इस आयोजन की मेजबानी करेगा.
विकलांग तीरंदाजी खिलाड़ी ऐ शिनल्यांग का मानना है कि यह विश्व खेल एक “नई चुनौती” है. उन्होंने कहा, “हर प्रतियोगिता मेरे लिए ओलंपिक जैसी है. इस विश्व खेल में सक्षम लोगों के मैदान पर खड़े होने से मुझे और भी अलग अनुभूतियां होंगी. मुश्किलें जरूर आएंगी, लेकिन मैं तैयार हूं.”
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post छंगतू विश्व खेलों में पहली बार विकलांग एथलीटों को भेजा गया appeared first on indias news.
You may also like
भगवान गणेश किम कृपा से आज इन राशियों का करियर और कारोबार पकड़ेगा रफ़्तार, जाने किन राशियों को मिलेगा अपार धनलाभ और प्रमोशन
आज का मकर राशिफल, 6 अगस्त 2025 : धन में होगी वृद्धि, परिवार में आएंगी खुशियां
आज का धनु राशिफल, 6 अगस्त 2025 : आज पारिवारिक जीवन में शांति और प्रेम बना रहेगा
आज का वृश्चिक राशिफल, 6 अगस्त 2025 : रिश्तों में ताजगी आएगी, सेहत कर सकती है परेशान
आज का तुला राशिफल, 6 अगस्त 2025 : करियर में सफलता मिलने की संभावना है, मां से मतभेद हो सकता है