ग्रेटर नोएडा, 9 अक्टूबर . ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख Police ने खाना पैक करने को लेकर हुए विवाद में ढाबा हेल्पर की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Police ने आरोपी को गोपनीय सूचना के आधार पर Thursday को चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार किया. Police से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 3 और 4 अक्टूबर की मध्यरात्रि की है. गौर सिटी-2 स्थित गोपाल जी ढाबा पर तीन युवक नितिन कुमार, कौशल मिश्रा और धीरज थापा खाना पैक कराने के लिए पहुंचे थे. देर रात होने के कारण ढाबा मालिक वरुण कौशिक ने खाना पैक करने से मना कर दिया.
इस बात पर तीनों युवकों का ढाबे के कर्मचारियों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने ढाबे के हेल्पर नीटू कश्यप पुत्र शिवलाल निवासी न्यू गोपाल नगर, सहारनपुर, के साथ जमकर मारपीट की. गंभीर रूप से घायल नीटू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक के मालिक वरुण कौशिक की शिकायत पर थाना बिसरख Police ने मामला दर्ज कर लिया था. Police ने मुख्य आरोपी नितिन कुमार को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका साथी कौशल मिश्रा फरार चल रहा था. Thursday को थाना बिसरख Police को सूचना मिली कि आरोपी कौशल चार मूर्ति के पास घूम रहा है.
इसके बाद सूचना के आधार पर Police टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कौशल पुत्र शंकर लाल निवासी निति खंड, इंदिरापुरम, थाना इंदिरापुरम, कमिश्नरेट गाजियाबाद के रूप में हुई है. Police अधिकारियों के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में उसने अपने जुर्म को स्वीकार किया है. फिलहाल Police ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. शेष आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा
ट्रम्प ने ईरान पर हुए हमलों को बताया गाजा शांति समझौते का निर्णायक कारक
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन
ट्रंप ने कहा- गाजा के सभी बंधक सोमवार या मंगलवार को होंगे रिहा, 'स्थायी शांति' की उम्मीद जताई
एमटीएस कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा कर रही सरकार, अंकुश नारंग ने जताई चिंता