केदारनाथ, 23 अक्टूबर . श्री केदारनाथ धाम के कपाट Thursday सुबह बंद कर दिए गए. इसके साथ ही बाबा केदार की डोली (पालकी) भक्तिमय मंत्रोच्चार और गढ़वाल राइफल्स बैंड की मधुर धुनों के बीच उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर स्थित अपने शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए रवाना हो गई.
इसके साथ ही चार धामों में से तीन के कपाट आधिकारिक तौर पर शीतकाल के लिए बंद हो गए हैं. गंगोत्री धाम Wednesday को बंद हो गया था, जबकि केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट Thursday को बंद हो गए हैं.
बद्रीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को बंद होंगे, जिसके साथ ही चार धाम यात्रा 2025 का औपचारिक समापन होगा.
बद्री-केदार मंदिर समिति के अनुसार भक्तों के लिए रातभर बाबा केदार के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी.
भक्तों को मध्यरात्रि से सुबह 4 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जिसके बाद सुबह 5 बजे से 6 बजे तक बाबा केदार की समाधि पूजा की गई. इस अनुष्ठान के दौरान, भगवान के स्वयंभू शिवलिंग को परंपरा के अनुसार पवित्र भस्म, अनाज, फल, फूल, रुद्राक्ष और एक सफेद कपड़े से ढका गया. आंतरिक गर्भगृह को सुबह 6 बजे बंद कर दिया गया और मुख्य पूर्वी गेट को ठीक सुबह 8:30 बजे बंद कर दिया गया है.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने भी समापन समारोह से पहले पवित्र तीर्थस्थल में जाकर पूजा-अर्चना की थी.
कार्यक्रम के अनुसार, बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को लेकर उनकी डोली 24 अक्टूबर को गुप्तकाशी पहुंचने से पहले रात्रि विश्राम के लिए रामपुर में रुकेगी.
इसके बाद अगले दिन 25 अक्टूबर को डोली उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी, जो भगवान का शीतकालीन गद्दी स्थल है, जहां अगले छह महीनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी, जब तक कि अगले वर्ष कपाट फिर से नहीं खुल जाते.
इस दौरान पूरी केदारघाटी हर हर महादेव और जय बाबा केदार के जयघोष से गूंज उठी. कपाट बंद होने के मौके पर केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है.
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने तक चार धाम यात्रा बड़े उत्साह के साथ जारी है. इस वर्ष 30 अप्रैल से अब तक 45 लाख से अधिक श्रद्धालु चार धामों के दर्शन कर चुके हैं.
–
एसएके/वीसी
You may also like
2025 में सरकारी कर्मचारियों की पेंशन-प्लानिंग उलट-पुलट! 5 बदलाव जो आपकी जेब भर देंगे, मिस मत करना!
चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता
मुस्लिम जन क्रिकेट टूर्नामेंट पर बवाल: मुजफ्फरनगर में दो गुटों की भिड़ंत, भेदभाव के आरोप पर हंगामा, 8 का चालान
प्रियंका चोपड़ा फैमिली के साथ पहुंचीं बीच पर, नानी संग पूल में छलांग लगाती मालती, सर्फ पैर दिख रहा पानी के ऊपर
दूसरा वनडे: शॉर्ट और कोनोली का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया