लखनऊ, 23 अगस्त . महिला सुरक्षा, आजादी और सम्मानजनक रोजगार की मांग को लेकर सिराथू की विधायक डॉ. पल्लवी पटेल Saturday को सड़क पर उतरीं. राजधानी के बर्लिंगटन चौराहे पर अपना दल (कमेरावादी) महिला मंच के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटीं और जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने ‘हर महिला को सुरक्षा और आजादी दो’, ‘सम्मानजनक रोजगार दो’, ‘केजी से पीजी तक शिक्षा निशुल्क करो’, ‘महंगाई पर रोक लगाओ’ जैसे नारे लगाए. जुलूस जैसे ही विधान भवन की ओर बढ़ा, पुलिस प्रशासन ने उसे रोक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक और झड़प हुई. बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर बसों से इको गार्डन भेज दिया.
डॉ. पल्लवी पटेल ने कहा कि 23 अगस्त 1999 को इलाहाबाद के पीडी. टंडन पार्क में अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल पर आवाज उठाने को लेकर लाठीचार्ज और आत्मघाती हमला हुआ था, तभी से इस दिन को दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि इस बार आधी आबादी ने रसोई से लेकर खेत-खलिहान और शिक्षा-रोजगार के साथ ही सुरक्षा और भागीदारी की मांग उठाई है. सामाजिक न्याय और भागीदारी के बिना महिलाओं और वंचित वर्ग के हितों की रक्षा संभव नहीं है. केंद्र और प्रदेश सरकार को तत्काल जातिवार जनगणना की तिथि घोषित करनी चाहिए और आबादी के अनुपात में भागीदारी सुनिश्चित करने की ठोस नीति बनानी चाहिए.
उन्होंने यह भी कहा कि किसान-श्रमिक परिवारों की महिलाएं छुट्टा जानवरों से निजात, खेती की रक्षा और सहकारी समितियों पर खाद-बीज की कालाबाजारी रोकने की भी मांग कर रही हैं.
प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच की मांग भी दोहराई.
–
विकेटी/एबीएम
You may also like
24 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
खतरनाक से खतरनाक भांग का नशा भी चुटकियों में उतर जाएगा बसˈ चाहिए एक अखबार और पानी का गिलास
अंग्रेजी दवाइयां खाकर थक गए? हाई BP को कंट्रोल करने का सदियों पुराना राज छिपा है इन 5 जड़ी-बूटियों में
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश 55 सालˈ की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी
हरियाणा में 17 वर्षीय लड़की का दिल दहला देने वाला मामला: प्रेमी ने किया बंधक