New Delhi, 12 अक्टूबर . दिल्ली के यमुनापार स्थित उत्तर-पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके में Friday रात एक सनसनीखेज चोरी की वारदात सामने आई. यहां के ज्योति नगर जैन दिगंबर मंदिर से करीब 50 लाख रुपए कीमत का शिखर कलश चोरों ने चोरी कर लिया. हैरानी की बात यह है कि यह मंदिर थाना ज्योति नगर से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है. स्थानीय लोगों ने धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है.
मंदिर के उप प्रधान राजेश जैन ने Sunday को से बातचीत में बताया, “मुख्य कलश की चोरी हो गई है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए है और वजन लगभग 30 किलो है. यह हमारी आस्था का प्रमुख प्रतीक था. Police ने भरोसा दिलाया है कि जल्द कलश बरामद किया जाएगा. cctv फुटेज में दो आरोपी दिखाई दे रहे हैं.”
स्थानीय निवासी सौरभ जैन ने कहा कि एसएचओ की अगुवाई में विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो चोरी हुए कलश की तलाश में लगी है. Police ने जल्द ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई है.
एक अन्य निवासी छवि जैन ने कहा, “आज के दौर में आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. लेकिन हमारी एकता मजबूत है और हमें विश्वास है कि Police जल्द ही कलश को बरामद करेगी.”
जानकारी के अनुसार, Friday रात करीब 11.30 बजे से लेकर Saturday सुबह 4 बजे के बीच चोर मंदिर की छत पर सक्रिय रहे. उन्होंने बड़ी चालाकी और सटीक योजना के साथ शिखर से कलश उतार लिया. पूरी वारदात मंदिर में लगे cctv कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोरों को मंदिर की छत पर चढ़ते और शिखर के पास जाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है.
सुबह मंदिर का माली जब पूजा की तैयारी के लिए पहुंचा तो उसे शिखर का कलश गायब मिला. तुरंत ही घटना की सूचना Police को दी गई. इसके बाद फॉरेंसिक टीम समेत Police बल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
मंदिर समिति के सदस्यों ने कहा कि इतनी बड़ी चोरी थाने से कुछ दूरी पर होना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाता है. उन्होंने Police प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है और अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा दोनों खतरे में पड़ सकती हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल