Next Story
Newszop

पीएम मोदी को ट्रंप ने दी जन्मदिन की बधाई, गिरीश महाजन बोले- भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंध सुदृढ़ हो रहे

Send Push

नासिक, 17 सितंबर . Maharashtra Government के वरिष्ठ मंत्री गिरीश महाजन ने Prime Minister Narendra Modi को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. उन्‍होंने बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी का दृष्टिकोण देश को नई दिशा देने वाला है.

अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को बधाई देने पर उन्‍होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में India के अंतरराष्ट्रीय संबंध और अधिक सुदृढ़ हो रहे हैं.

महाजन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर बधाई दी. यह इस बात का प्रतीक है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India के अंतरराष्ट्रीय संबंध और अधिक सुदृढ़ हो रहे हैं. आज India की पहचान विश्व मंच पर और भी ऊंची हो गई है.

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister मोदी का दृष्टिकोण देश को नई दिशा देने वाला है. महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने अनेक योजनाएं शुरू की हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, परिवार को सशक्त करने और समाज को प्रगतिशील दिशा देने हेतु Prime Minister लगातार कार्यरत हैं. यही कारण है कि देश की महिलाओं में Prime Minister के प्रति विशेष विश्वास और सम्मान है.

गिरीश महाजन ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने कभी अपना जन्मदिन व्यक्तिगत रूप से नहीं मनाया. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने अपना दिन सेवा और जनकल्याण को समर्पित किया है. 75वें जन्मदिन पर देशभर में ‘गरीब कल्याण कार्यक्रम’ के रूप में अनेक सेवा गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. यह वास्तव में लोगों की सेवा को समर्पित जन्मदिन है. अंत में मंत्री महाजन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India विश्व के बड़े राष्ट्रों के साथ दोस्ती और साझेदारी के नए अध्याय लिख रहा है. हम सबको गर्व है कि आज देश ऐसे Prime Minister के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है.

एएसएच/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now