अगली ख़बर
Newszop

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने श्रीलंका की प्रधानमंत्री अमरसुरिया से मुलाकात की

Send Push

बीजिंग, 14 अक्टूबर . चीनी President शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में श्रीलंका की Prime Minister हरिणी अमरसुरिया से मुलाकात की, जो पेइचिंग में आयोजित 2025 विश्व महिला शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन आई हैं.

President शी चिनफिंग ने बताया कि चीन और श्रीलंका के बीच लंबे समय से पारंपरिक मित्रता रही है. दोनों देशों ने शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को निरंतर विकसित किया है, जिससे विभिन्न देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सह-अस्तित्व और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का एक उदाहरण स्थापित हुआ है. चीन और श्रीलंका विकास और पुनरुद्धार के लिए एक-दूसरे के साथी हैं और पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग के अच्छे साझेदार हैं. चीन ने हमेशा श्रीलंका को अपनी पड़ोसी कूटनीति की एक महत्वपूर्ण दिशा के रूप में देखा है. चीन श्रीलंका के साथ पारंपरिक मैत्री को जारी रखने, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग का विस्तार करने और दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए साझे भविष्य वाले चीन-श्रीलंका समुदाय का संयुक्त निर्माण करने को तैयार है.

Prime Minister हरिणी अमरसुरिया ने श्रीलंका के President अनुरा कुमारा दिसानायके की ओर से President शी चिनफिंग को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं.

Prime Minister हरिणी अमरसुरिया ने कहा कि 2025 विश्व महिला शिखर सम्मेलन में President शी चिनफिंग के भाषण का दूरगामी महत्व है, जो दुनियाभर में महिलाओं के हितों को बढ़ाने में चीन की महत्वपूर्ण नेतृत्वकारी भूमिका को दर्शाता है. श्रीलंका चीन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है, एक-चीन सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है और “बेल्ट एंड रोड” पहल के उच्च-गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण में सक्रिय रूप से समर्थन व भागीदारी करता है.

Prime Minister हरिणी अमरसुरिया पेइचिंग में थ्येनआनमेन चौक गईं और जननायक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें