Bengaluru, 16 अक्टूबर . बेलेकेरी बंदरगाह के जरिए अवैध लौह अयस्क निर्यात के मामले में Enforcement Directorate (ईडी) के Bengaluru क्षेत्रीय कार्यालय की टीम ने Thursday को Bengaluru, होस्पेट और गुरुग्राम स्थित 20 स्थानों पर छापेमारी की.
यह कार्रवाई धन शोधन निषेध कानून (पीएमएलए) 2002 के तहत चल रही जांच का हिस्सा है. जांच कर्नाटक के बेलेकेरी बंदरगाह से लौह अयस्क के अवैध निर्यात के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई द्वारा दर्ज First Information Report और दाखिल आरोपपत्रों पर आधारित है.
इस मामले के प्रमुख लाभार्थी के रूप में छह कंपनियों और उनके प्रमुख प्रबंधकों को निशाना बनाया गया है. इनमें मेसर्स एमएसपीएल लिमिटेड (बाल्डोटा समूह), मेसर्स ग्रीनटेक्स माइनिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेसर्स श्रीनिवास मिनरल्स ट्रेडिंग कंपनी, मेसर्स अरशद एक्सपोर्ट्स, मेसर्स एसवीएम नेट प्रोजेक्ट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स अल्फाइन मिनमेटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.
ईडी के मुताबिक, इन कंपनियों और व्यक्तियों ने बिना उचित कर, रॉयल्टी चुकाए लौह अयस्क का अवैध खनन, खरीद-बिक्री और परिवहन किया. इससे कर्नाटक Government के खजाने को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ, साथ ही पर्यावरण को भी गहरी क्षति पहुंची.
ईडी का कहना है कि इन गतिविधियों से प्राप्त अवैध कमाई को सफेद धन के रूप में दिखाने की कोशिश की गई. तलाशी में दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं.
यह मामला पुराने बेलेकेरी बंदरगाह घोटाले से जुड़ा है, जहां जब्त लौह अयस्क को गैरकानूनी तरीके से निर्यात किया गया था. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने कई First Information Report दर्ज की थीं, जिनमें खनन माफिया और निर्यातकों की भूमिका उजागर हुई.
कर्नाटक में खनन क्षेत्र लंबे समय से विवादों में रहा है. इस तरह के अवैध निर्यात से न केवल राजस्व हानि होती है, बल्कि अवैध खनन से जंगलों और जल स्रोतों को नुकसान पहुंचता है.
ईडी की यह कार्रवाई खनन घोटालों पर लगाम कसने की दिशा में एक और कदम है. जांच जारी है और आगे की कार्रवाई में गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए है.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा