विजयवाड़ा, 11 नवंबर . आंध्र प्रदेश में कांग्रेस नेता वी. गुरुनाथम ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट पर कहा कि आई-20 कार तीन घंटे तक खड़ी रही. Police, खुफिया एजेंसियों और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का यह कर्तव्य था कि वे इस तरह के बम विस्फोट को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाते.
उन्होंने कहा कि Government को सतर्क और सजग रहना चाहिए. जांच एजेंसियां ऐसे खतरों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं. हालांकि, यह घटना कैसे हुई, यह अभी भी अज्ञात है और यहां तक कि गृह मंत्री भी यह नहीं बता पाए हैं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
वहीं, आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी प्रवक्ता हाफिज खान ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट पर कहा कि सबसे पहले, हम उन शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं, जिन्होंने Monday की घटना में अपनी जान गंवाई है. हम केंद्र Government से अनुरोध करते हैं कि सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए. यह हमारी मांग और केंद्र Government से अनुरोध है.
बता दें कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़ा धमाका हुआ था. इस धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है. शाम के समय इस इलाके में अच्छी खासी भीड़ होती है. शाम के समय स्थानीय बाजार गुलजार होते हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने भी पहुंचते हैं.
इसे लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह घटना बहुत चिंताजनक है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13 भारतीय मारे गए हैं. समस्या की बात यह है कि फरीदाबाद में लगभग 2600 किलो विस्फोटक पकड़ा गया. सात महीने पहले पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था. मुझे लगता है कि यह चिंता का विषय है. यह कैसे हो रहा है?
–
एमएस/डीकेपी
You may also like

घुमंतू जनजातियों की पहचान का संकट हाेगा दूर,मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

मेरे और ऋषभ भाई के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं, भारत को जीत दिलाना मकसद : ध्रुव जुरेल

खटिया पर सोनेˈ के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे﹒

भैंस का मांसˈ ढेर सारे रसगुल्ले और शराब…इस बॉलीवुड कपल की डाइट जानकर चौंक जाएंगे आप﹒

IND vs SA 1st Test: अभिषेक नायर ने चुनी पहले टेस्ट के लिए इंडिया प्लेइंग इलेवन, दो विकेटकीपर्स को दी टीम में जगह




